सस्ते गल्ले की दुकान तक समय से और निर्धारित मात्रा में पहुंचाएं राशनः विशेष सचिव
विशेष सचिव आरबी सिंह ने परिवहन के ठेकेदारों के साथ की बैठक
सप्लाई विभाग ने विशेष सचिव को राशन वितरण संबंधी दी जानकारी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव आरबी सिंह ने सोमवार को अधिकारियों और परिवहन ठेकेदारों के साथ बैठक की। ज्ञानपुर के गेस्ट हाउस में हुई बैठक में विशेष सचिव ने सभी परिवहन ठेकेदारों से कहा कि वह निर्धारित समय के अनुसार कोटे की दुकानों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष सचिव ने कहा कि परिवहन ठेकेदारों की शिकायतों को तत्परता के साथ सुनकर उनकी शिकायतों का निस्तारण समय से कराया जाए।
जिला पूर्ति अधिकारी ने विशेष सचिव को बताया कि जनपद में मेसर्स शारदा रोड लाइंस गोपीगंज, मेसर्स मुदित कांस्ट्रक्शन जगीगंज, मेसर्स स्वास्तिक कंटस्ट्रन औराई, सुधीर कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह सुरियावं, पांच परिवहन ठेकेदारों के माध्यम से सिंगल स्टेज, डोर स्टेप डिलीवरी के तहत राशन कोटेदारों तक पहुंचवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी बभनौटी से खाद्यान्न भेजने के लिए नियुक्त प्रेषण प्रभारी द्वारा प्रेषित खाद्यान्न की रियल टाइम फीडिंग की जा रही है। इसके बाद जीपीएस युक्त गाड़ियां उचित दर दुकानों पर निर्धारित रूटचार्ट के मुताबिक भेजी जाती हैं।
उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचने की सूचना व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नोडल आफीसर, ग्राम प्रधान एवं जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए जिले में कुल 87 ग्रुप बनाए गए हैं। उचित दर दुकान पर परिवहन हैंडलिंग ठेकेदार द्वारा दी जा रही खाद्यान्न की संपूर्ण मात्रा का मिलान पूर्ति निरीक्षक और विपणन निरीक्षक द्वारा मौके पर किया जाता है। विक्रेता की दुकान पर वितरण से पूर्व खाद्यान्न का सत्यापन नोडल अधिकारी द्वारा कराया जाता है।
जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन संबंधी कार्यो में माह जनवरी, 2023 में दो दुकानों को निरस्त किया गया और प्रतिभूति की धनराशि 18500 रुपये जब्त की गई। फरवरी, 2023 में एक दुकान निलंबित करते हुए केस दर्ज करवाया गया और प्रतिभूति की धनराशि 15000 रुपये जब्त की गई। इसी तरह मार्च, 2023 में दो दुकानें निरस्त करते हुए प्रतिभूति की धनराशि 33500 रुपये जब्त की गई। बताया कि जिले में दस दुकानें रिक्त चल रही हैं और निलंबन में आनापुर एवं सिकंदरा की दुकानों पर कार्यवाही चल रही है।