जिला गजेटियर के लिए समिति गठित, 11 अध्याय में समाहित होगा भदोही का इतिहास-भूगोल
जनपद के समस्त अधिकारियों से मांगी गई सूचना, 30 अक्टूबर तक जमा करनी होगी अपडेटेड जानकारी
भदोही. जिले का गजेटियर (Gazetteer) तैयार किए जाने को लेकर शुक्रवार को जूम बैठक (वर्चुअल मीटिंग) का आयोजन किया गया। मीटिंग में जनपद स्तर पर गठित जिला गजेटियर समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि जिला गजेटियर तैयार किए जाने के लिए शासन स्तर से निर्धारित 11 अध्यायों/उपखंडों की प्रश्नावली के निर्धारित बिंदुओं पर सूचनाएं संकलित करने के लिए प्रेषित किया गया। जिन पर जनपद स्तर पर सूचनाएं संकलित कराकर जिला गजेटियर अभिलिखित किया जाना है। जिला गजिटियर डायनमिक रूप से तैयार किया जाएगा, जिसमें आवश्यकतानुसार अपडेशन की कार्यवाही भी समय से की जा सके।
जिला गजेटियर (Gazetteer) डिजिटल फार्म में तैयार कर प्रकाशन के लिए जिला गजेटियर विभाग को उपलब्ध कराया जाना है। जिला गजेटियर द्वारा राज्य स्तर पर सलाहकार परिषद, सलाहकार परिषद की उप समिति आदि में प्रस्तुत कर जिला गजेटियर का प्रकाशन कराया जाएगा।
कबड्डी में रोही अकोढ़ा और सोबरी के खिलाड़ियों ने मारा मैदान |
अंजली, खुशी, शैलेष और अरमान को व्यक्तिगत खिताब, सोरांव को ओवरआल चैंपियनशिप |
जिला गजेटियर तैयार करने के लिए जिला गजेटियर समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य सचिव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा नामित अपर जिला न्यायधीश सदस्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व जिला सूचना अधिकारी सह सदस्य सचिव सहित शेष प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त), अधीक्षण अभियंता लोनिवि एवं सिंचाई, डीआईओ, डीआईओएस, बीएसए, उपायुक्त (उद्योग), समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित सदस्य शामिल हैं।
जूम बैठक में सदस्य सचिव सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने जिला गजेटियर (Gazetteer) विभाग द्वारा तैयार किए गए 11 अध्यायों की प्रश्नावली से संबंधित निर्धारित बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रत्येक अध्याय के लिए एक या अधिक नोडल अधिकारियों को नामित किया। सीडीओ ने बताया कि गजेटियर में जिले का गठन नामकरण, भौगोलिक स्थिति, सीमा एवं विस्तार, जनसंख्या, क्षेत्रीय भाषा बोली, प्रशासनिक इकाई, जल संसाधन, वन क्षेत्र जीव जन्तु, जय विविधता, प्रमुख उत्पाद आदि बिंदुओं को समाहित किया जायेगा।
धारदार हथियार से युवक की हत्या, दोस्त ने भागकर बचाई जान |
उपभोक्ता आयोग का आदेशः दो माह के अंदर आटो वापस करे फाइनेंस कंपनी |
इसी क्रम में आगे के अध्याय इतिहास, कला, संस्कृतिक, समाज, खेती-किसानी समेत अन्य विषयों को शामिल किया जाएगा। सीडीओ ने कहा, सभी 11 अध्याय की प्रश्नावली के निर्धारित बिंदुओं की सूचनाएं संकलित कर साफ्ट कापी ईमेल आईडी [email protected] एवं हार्ड कापी में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में 30 अक्टूबर, 2023 तक जमा कराएं।
बैठक में एडीजे शैलोज चंद्रा, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, प्रभारी डीईएसटीओ पंकज कुमार, डीआईओएस विकायल भारती, जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार, प्राचार्य केएनपीजी डा. रमेशचंद्र यादव, प्रभागीय वनाधिकारी, प्रभारी बीएसए, उपायुक्त जिला उद्योग, उप निदेशक कृषि सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।