पूर्वांचल

परमपिता परमेश्वर की खोज करने से ही मुक्ति संभवः संत रामपाल महाराज

भदोही (संजय सिंह). मवैया हरदोपट्टी गांव में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के द्वारा पवित्र ग्रंथ भगवत गीता, बाइबिल, कुरान शरीफ, वेद, शिवपुराण, गरुण पुराण, श्रीमद् देवी भागवत से प्रमाणित तथ्यों से वाकिफ कराते हुए परमपिता की शरण में जाने का आह्वान किया गया।

जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज ने बताया कि मानव एक पूर्ण परमात्मा को भूलकर देवी, देवता, भूत- प्रेत पित्तर, पेड़ पानी, पत्थर को पूज रहे हैं, जिससे मनुष्य को न तो कोई सुख होगा, न कोई सिद्धि प्राप्त होगी और न ही परम गति हो सकती है। श्रीमद्भागवत गीता अध्याय 16 के 23 श्लोक में लिखा है।

शंकरगढ़ में भरोसे का कत्लः खरगोश दिखाने के बहाने बुलाकर की गई शुभ की हत्या
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए मासूम शुभ के हत्यारे, पुलिस कमिश्नर ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

गीता के अध्याय 15, श्लोक चार में लिखा है कि उस परमपद् परमात्मा की खोज करनी चाहिए, जिसके प्राप्त होने पर मनुष्य फ़िर लौटकर संसार में नहीं आता और अनादि काल से चली आने वाली यह सृष्टि विस्तार को प्राप्त हुई है। उस आदि पुरूष परमात्मा के ही शरण में हूं। वेद, पुराण, बाइबल, गरुण पुराण, शिव पुराण, गुरु ग्रंथ साहिब में पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब की भक्ति करने को बताया गया है।

सत्संग कार्यक्रम में सत्येंद्र दास, हरिनरायन दास, उदयप्रताप दास, भारतेश्वर दास, रामराज दास, हरिश्चंद्र दास, विजय दास, रमाशंकर दास, रिया दासी, तारा दासी, कुसुम दासी आदि मौजूद रहे।

 बड़ी बिल्डिंग और छोटी सोच वाले स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों को दे रहे धमकीः गहरवार
खत्म हुआ अय्यामे अज़ा, रानीमंडी से बशीर हुसैन की सरपरस्ती में निकाला जुलूस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button