रोजगार मेलाः नियुक्ति पत्र की खुशियों संग घर लौटे 22 अभ्यर्थी
भदोही. आईटीआई परिसर में बुधवार को आयोजित रोजगार मेले (Employment fair) में 22 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए 80 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था। मेले में निजी क्षेत्र की कुल चार कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए चयन किया है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य सत्यदेव दुबे ने बताया कि आईटीआई और सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 12 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई परिसर में किया गया। इसका उद्घाटन जिला सेवायोजन अधिकारी शिवानी के साथ संयुक्त रूप से किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की चार कंपनियों ने प्रतिभाग किया और आवेदन करने वाले 205 अभ्यर्थियों में अंतिम रूप 80 का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया। साक्षात्कार के बाद 22 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया।
लुटेरों के सरदार राशु पांडेय का मकान होगा कुर्क, 40 लाख है अनुमानित कीमत |
सालभर पहले हुई हत्या के प्रकरण में आरोपी को सश्रम उम्रकैद, 26000 का अर्थदंड |
नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है, इसके अलावा भी कार्यालय के द्वारा योजित करने की अनवरत प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ कार्यालय में संपर्क कर अपना पंजीकरण करवाएं और आवेदन करें। इस मौके पर चंद्रप्रकाश, मनमोहन कुमार, आयुष सिंह, लव कुमार, मिश्र, वीरेंद्र यादव, प्रभाकर आदि मौजूद रहे।