सेवानिवृत्त उप निरीक्षकों को दी गई विदाई
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत चार उप निरीक्षकों को सेवानिवृत्ति पर आज विदाई दी गई। भदोही जनपद में तैनात चार उप निरीक्षकों पुलिस लाइन में उपहार भेंट करते हुए स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की गई।
पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार, एएसपी राजेश भारती द्वारा सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया। एएसपी राजेश भारती सेवानिवृत्त होने वाले उप निरीक्षक शिवनाथ राम, शिवाकांत राय, वीरेंद्र नाथ सिंह और सुभाष सिंह को उपहार भेंट किया। इस मौके पर विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः आलू बेचने मंडी गए कारोबारी की गोली मारकर हत्या, कंबल ओढ़कर आया था हत्यारा
यह भी पढ़ेंः 2024 के आम चुनाव में राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारः कमलनाथ