भदोही में डाक मतपत्र से मतदान का श्रीगणेशः 18 मतदान कर्मियों ने डाला वोट
नगर पालिका भदोही में छह, गोपीगंज में चार, नपं ज्ञानपुर में तीन, खमरिया में दो, सुरियावां में दो और नई बाजार के लिए पड़ा एक वोट
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). चुनाव ड्यूटी में लगाए गए मतदान कर्मियों ने शुक्रवार को डाक मतपत्र के जरिए अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। सेंट थामस स्कूल में जनपद के विभिन्न नगर निकायों के डाक मतपत्र से 18 वोट डाले गए।
डाक मतपत्र प्रभारी अधिकारी/ एडीएम (न्यायिक) शिवनारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सेंट थॉमस स्कूल में जनपद के ऐसे अधिकारी व कर्मचारी, जो जनपद के किसी निकाय के मतदाता हैं और मतदान दिवस के दिन उनकी ड्यूटी लगाई गई है, को मतदान का मौका दिया गया। इस दौरान कुल 14 पुरूष और चार महिला मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान करते हुए मतदान का श्रीगणेश कर दिया।
निकाय चुनावः मतदान कर्मियों को मिली निर्वाचन किट, दर्जनभर रहे गैरहाजिर |
चौरी पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला बदर अभियुक्त |
एडीएम ने बताया कि मतदान के दिन निर्वाचन कार्य में लगे जनपद के निवासी मतदाता अधिकारी/कर्मचारीगण की व्यस्तता के दृष्टिगत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है। जिसमें अध्यक्ष व सदस्य उम्मीदवारों के लिए नगर पालिका परिषद भदोही के लिए छह मत डाले गए।
इसी तरह नगर पालिका गोपीगंज के लिए चार मत, नगर पंचायत ज्ञानपुर के लिए तीन मत, खमरिया के लिए दो मत, सुरियावां के लिए दो मत और नगर पंचायत नई बाजार के लिए एक मत डाला गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के डाक मतपत्र के शेष पात्र अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मतदान की अपील की है।