हेलमेट और सीटबेल्ट का करें प्रयोग, अन्यथा चालान भरने को रहें तैयार
यातायात जागरुकता माह के तहत चलाए गए अभियान के दौरान 802 वाहनों का किया गया चालान
कस्तूरबा बालिका विद्यालय वाहिदा जंगीगंज में छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को किया जागरुक
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). यातायात माह नवंबर-2022 के दौरान यातायात जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विशेष के तहत यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को कस्तूरबा बालिका विद्यालय वाहिदा जंगीगंज में प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन की अपील की गई। यातायात नियमों की जानकारी विषयक जारी पंफलेट वितरित किया गया। जनपद के सार्वजनिक मार्गों, चौराहों व तिराहों पर भी लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस टीमों द्वारा आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने की अपील की।
यह भी पढ़ेंः सड़क पर हमेशा बाएं चलें, लालबत्ती को कभी भी क्रास न करेः सीओ
यह भी पढ़ेंः एसओ शंकरगढ़ ने वाहन से उतरवाई काली फिल्म, हूटर बजाना पड़ेगा भारी
इस दरान नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवरलोड न चलाने के प्रति जागरुक किया गया। सभी से हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने की अपील की गई। यातायात जागरूकता के साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल-802 वाहनों का चालान किया गया।