पूर्वांचल

URC Portal पर 500 उद्यमियों ने करवाया पंजीकरण, 15 जून तक मिलेगा मौका

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उद्यम से जुड़े लोगों (entrepreneurs) की सहूलियत और सरकारी योजनाओं का लाभ, पांच लाख रुपये की बीमा आदि का लाभ देने की नीयत से यूआरसी पोर्टल पर (URC Portal) पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में एक जून से शुरू हुआ यह अभियान आगामी 15 जून तक चलेगा। उपायुक्त (उद्योग) ने बताया कि यूआरसी पोर्टल (URC Portal) पर अब तक जिले के लगभग 500 उद्यम पंजीकृत किए ज चुके हैं।

उपायुक्त ने बताया कि यूआरसी (उद्यम रजिस्ट्रेशन) प्राप्त उद्यमियों (entrepreneurs) को दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की बीमा सहायता दिए जाने की व्यवस्था है। टेंडर में ईएमडी, अनुभव और टर्नओवर में छूट प्राप्त होगी। उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लंबित रहने पर फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराने की भी व्यवस्था है। इसके साथ सभी लाभार्थीपरक योजनाओं में यूआरसी पार्टल पर पंजीकृत लाभार्थी को वरीयता दी जाएगी।

उद्यमी स्वयं अथवा जनसेवा केंद्र/ सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) के माध्यम से अपनी इकाई को यूआरसी पोर्टल पर पंजीकृत करा सकते हैं। इस प्रकार ऐसे सभी उद्यमी, जो अन्य विभागों में पंजीकृत हैं या पहले से उद्योग विभाग में उद्योग आधार अथवा मेमोरंडम भाग-2 में पंजीकृत हैं, वे सभी पुनः यूआरसी पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएं।

 भोपाल गैस त्रासदी तो याद ही होगी, इसलिए इन बातों का विशेष रूप से रखें ध्यान
हिंदू से अच्छा कोई दोस्त और भारत से अच्छा कोई देश नहीः शहनवाज हुसैन

मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज में लगेगा रोजगार मेला

प्रयागराज. 18 वर्ष से 40 आयु वर्ग के बेरोजगारों के लिए आठ जून को सुबह दस बजे से मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी जी04एस सिक्योरिटी साल्यूशन इंडिया, , पिंच सिक्योरिटी सर्विस एलएलपी, बजाज कैपिटल इंश्योरेंस बुकिंग, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एंड आयुर्वेदिक एवं डस्की स्टैलियन कंसल्टेंसी सर्विस द्वारा विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा। मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण बेरोजगार भाग ले सकते हैं। विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध है।

चटख धूप में खुद के साथ पशु-पक्षियों पर भी दया दिखाएं, हेल्पलाइन 1070 की मदद लें
किसान सम्मान निधि चाहिए तो यह तीन काम हर हाल में करवा लें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button