राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का हिस्सा होंगे कालीननगरी के दो प्रतिभाशाली बाल वैज्ञानिक
भदोही (संजय मिश्र). रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ में 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होने वाली 50वें राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू विज्ञान व गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2022 में जनपद के दो प्रतिभाशाली बाल वैज्ञानि भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विश्वनाथ पांडेय कान्वेंट इंटर कॉलेज, खेदौपुर के दो प्रतिभावान छात्रों का चयन किया गया है। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में मंडल के प्रथम क्षितिज मिश्र एवं सीनियर वर्ग में मंडल में प्रथम स्थान हासिल करने वाले ओम शुक्ल अपने उन्नत मॉडलों के प्रदर्शन के जरिए उक्त प्रदर्शनी मेंप्रतिभाग करेंगे।
यह भी पढ़ेंः मुस्कुराते हुए घर लौटे 29 फरियादी, 25 मामलों में मौके पर भेजी गई ज्वाइंट टीम
यह भी पढ़ेंः अब स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे भुलईपुर के बच्चे, बीएसए ने किया शुभारंभ
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाः भदोही में 209 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे
शनिवार को दोनों प्रतिभागी छात्र मंडल प्रभारी जय सिंह प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए। यह जानकारी विज्ञान शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने दी। प्रदर्शनी में शामिल होने जा रहे युवा बाल वैज्ञानिकों को स्कूल के प्रबंधक पं करुणाशंकर पांडेय, प्रधानाचार्या सुशीला पांडेय, प्रवक्ता ओमप्रकाश मिश्र, जेपी चौरसिया, लालता प्रसाद यादव आदि शुभकामनाएं दी हैं।