प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गोली लगने से घायल हुए पूर्व प्रमुख राधेश्याम पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनका इलाज शहर केएक निजी अस्पताल में चल रहा था। बताते चलें कि बीते 29 सितंबर, दिन रविवार को पूर्व प्रमुख को फूलपुर मंडी से घर लौटते समय हाईवे के पास बाइक सवार युवकों ने गोली मारी थी। इस मामले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक उतरांव थाना क्षेत्र दुघरा गांव निवासी राधेश्याम पटेल पुत्र स्व. सोहनलाल पटेल फूलपुर मंडी गई थे। दोपहर के वक्त वह बाइक से घर लौट रहे थे। उनके साथ उनका चालक भी था। रास्ते में हाईवे के पास बाइक सवार युवकों ने उन्हे ओवरटेक कर रोका और गोली चला दी। गोली लगने से राधेश्याम पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
चालक की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल पूर्व प्रमुख को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पूर्व प्रमुख पर यह हमला जमीनी रंजिश में किया गया था। पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम पटेल को इलाज के लिए प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान आज मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। दशहरा के दिन हुई मौत होने से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।