ताज़ा खबरराज्य

तीसरी बार भदोही आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

भदोही. वाराणसी में मंगलवार को नामांकन के पश्चात पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी अगले दो दिन उत्तर प्रदेश में रहेंगे। इस दौरान वह अलग-अलग जनपदों में रैलियों को खिताब करेंगे। वाराणसी के समीपवर्ती जनपद भदोही में भी प्रधानमंत्री 16मई को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए काशी और प्रयाग के मध्य स्थित ऊंज में कार्यक्रम स्थल का चयन किया गया है।

आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार से ही सरगर्मियां तेज हैं। पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अमला भी पूरे जोर-शोर से लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भदोही जनपद में यह तीसरी बार आगमन हो रहा है। डीघ ब्लॉक में कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, अब उन्हे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आयोजन स्थल को सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया गया है। यहां बनाए गए पंडाल में बैठने के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं। भीषण गर्मी से बचाव के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। इस आयोजन में दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

इस जनपद में भदोही, ज्ञानपुर, औराई विधानसभा के साथ-साथ प्रयागराज की प्रतापपुर व हंडिया विधानसभा क्षेत्र से भी लोग पीएम को सुनने के लिए आएंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए पीएम का विशेष सुरक्षा दस्ता (एसपीजी) यहां पहुंच गया है। हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक सभी गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है।

प्रयागराज से आने वाले सभी वाहनों को गुरुवार को सुबह सीमा बॉर्डर पर और गोपीगंज भदोही से आने वालों को कलिजरा मोड़ पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। बुधवार को सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर भी आयोजन स्थल पर आया था। कार्यक्रम स्थल की जांच के बाद हेलीकाप्टर यहां से रवाना हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 के अलावा 17 को भी चुनावी जनसभाएं करेंगे। दो दिन में 14 लोकसभा सीटों को कवर करने की तैयारी है। 16 मई को जौनपुर, मछलीशहर के लिए संयुक्त रैली करेंगे तो भदोही के साथ-साथ प्रतापगढ़ में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह का कार्यक्रम अन्य जनपदों के लिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button