सम्राट अशोक की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
भदोही (संजय सिंह). चक्रवर्ती सम्राट अशोक ( Emperor Ashoka) की जयंती के मौके पर 29 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की गई है। मौर्य विकास समिति की तरफ से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें अशोक मौर्य के जन्मोत्सव के मौके पर 29 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की गई।
मौसम में असामान्य बदलाव जीव जगत के लिए ख़तरनाकः अशोक कुमार |
25 में सिर्फ पांच कार्य पूरे होने पर यूपीपीसीएल को मिली फटकार |
पंचम आदर्श पाठ योजना के लिए विवेक श्रीवास्तव को गोल्ड मेडल |
राष्ट्रपति को संबोधित अपने ज्ञापन में मौर्य विकास समिति ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक ने देश के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया। भारतवर्ष को नई ऊंचाई प्रदान की। वह शौर्य के प्रतीक थे। ऐसे महान व्यक्तित्व के स्वामी सम्राट अशोक ने अखंड भारत की संकल्पना का संदेश दिया था। उनकी जयंती को समारोह पूर्वक मनाने के लिए चैत्रमास की अष्टमी, 29 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
मांग करने वालों में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य के साथ प्रदीप मौर्य, दयाशंकर मौर्य, गयाप्रसाद, पन्नालाल, सुभाषचंद्र मौर्य, नंदलाल मौर्य, राकेश मौर्य, शिवनरेश मौर्य, संजय मौर्य, लल्लन मौर्य, रमेश मौर्य, अयोध्या, आनंद कुमार प्रजापति, चंद्रेश मौर्य समेत तमाम लोग शामिल रहे।