पूर्वांचल

बारीपुर गांव में प्रधान पद के लिए उपचुनाव आज, चार को आएगा परिणाम

भदोही (संजय मिश्र). विकास खंड डीघ की ग्राम पंचायत बारीपुर के प्रधान पद के लिए आज (2 मार्च, 2023) उपचुनाव (By-election ) होगा। करीब 6 माह पूर्व ग्राम प्रधान कुलवंती देवी का निधन होने से सीट रिक्त हो गई थी। चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए घोषित तिथि के क्रम में आज यानी गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। बुधवार को ही पोलिंग पार्टियां विकास खंड डीघ से रवाना होकर मतदान स्थल पर पहुंच गई हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक वोटिंग होगी।

बारीपुर प्राथमिक विद्यालय में बने मतदेय स्थल पर वोटिंग के लिए कुल पांच बूथ बनाए गए हैं। उपचुनाव में प्रधान बनने के लिए 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सीट अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। वहीं उपचुनाव की मतगणना होली के ठीक पहले 4 मार्च को होगी। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के दृष्टिगत बुधवार को गांव में उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडेय व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उम्मीदवारों व संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने सभी से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग देने की अपील की। उनके साथ थानाध्यक्ष बृजेश मौर्य, चौकी प्रभारी सीतामढ़ी श्रीप्रकाश मिश्र आदि रहे।

गंगा घाट हनुमान मंदिर से निकली कलश यात्रा, कलिंजरा में भागवत कथा का शुभारंभ
Umesh Pal Murder Case में घायल सिपाही राघवेंद्र का निधन, पीजीआई में चल रहा था इलाज
मेसर्स एमएस इंटरप्राइजेज में लगा ताला, दो दर्जन खाद्य पदार्थ भेजे गए लैब
संयुक्त संघर्ष समितिः 16 मार्च की रात से 72 घंटे के लिए हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी

उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान केंद्र पर पुरुष व महिला पुलिस के साथ पीएसी के जवानों की तैनाती रहेगी। बढ़ी हुई सरगर्मी को देखते हुए पुलिस ने गांव में सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस अराजकतत्वों पर भी पैनी नजर रख रही है।

दूसरी तरफ, अंतिम क्षणों तक प्रत्याशी अपने-अपने ढंग से मतदाताओं को अपने पाले में करने में जोर आजमाइश करते रहे। उम्मीदवार व समर्थक चुनाव को मर्यादा से जोड़कर देख रहे हैं। प्रचार के लिए मिले महज एक हफ्ते के समय में उम्मीदवारों ने जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। आज उनकी किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगी। किस उम्मीदवार व समर्थकों की होली फीकी और रंगीन होगी यह चार मार्च को आने वाला परिणाम तय करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button