नगर पंचायत घोसिया के लिपिक का निधन, चेयरमैन समेत साथियों ने जताया शोक
भदोही (विष्णु दुबे). नगर पंचायत घोसिया के प्रभारी लिपिक संत कुमार यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। नगर पंचायत सभागार में हुई शोकसभा में नगर अध्यक्ष बेबी अबरार व अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह समेत कर्मचारियों ने संतकुमार यादव की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर वंशनारायण यादव, संतोष कुमार, सुनील कुमार, हैदर अली आदि मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार दौलतिया, कपसेठी निवासी संतकुमार यादव (53) नगर पंचायत नई बाजार में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे और घोसिया नगर पंचायत में कोई लिपिक न रहने पर संतकुमार प्रभारी वरिष्ठ लिपिक के पद पर 2021 से अपनी सेवा दे रहे थे। बुधवार को संतकुमार यादव की तबियत खराब हो गई। परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान संतकुमार ने अंतिम सांसें ली।