‘12 बजे के बाद 40 डिग्री हो जाता है तापमान, बीमार पड़ जाएंगे बच्चे’
स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर बीईओ से मिला संघ का प्रतिनिधि मंडल
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शनिवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला इकाई ने बीईओ से मुलाकात कर परिषदीय विद्यालयों का समय बदलने की मांग की। खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) आशीष कुमार मिश्र से संघ की जिला इकाई ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन की मांग की गई।
जिला इकाई ने कहा, वर्तमान में दोपहर के बाद का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जा रहा है और काफी गर्म हवाएं चलने लगती हैं। ऐसी परिस्थिति में दोपहर 12:00 बजे के बाद कक्षा कक्ष में अत्यधिक गर्मी हो जा रही है और 2:00 बजे बच्चों की छुट्टी होने पर बच्चों को हीटवेव से पीड़ित होने की आशंका बढ़ जाती है। बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत समय परिवर्तन की मांग की गई है।
जिला इकाई ने बताया कि मंडल सोनभद्र में भी समय परिवर्तित कर 7:30 से 12:00 बजे तक कर दिया गया है। उसी अनुरूप मांग की गई कि भदोही में भी परिषदीय विद्यालयों का संचालन समय परिवर्तित कर 7:30 से 12:00 तक कर दिया जाए, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर गर्मी का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
इस पर बीईओ (मुख्यालय) ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी से मिलकर जल्द ही समय परिवर्तन कराया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार, जिला महामंत्री राज नारायण पाल, जिला उपाध्यक्ष विमलकांत के साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष मानिकचंद्र यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।