समग्र शिक्षा अभियानः दृष्टिबाधित 14 बच्चों को मिली ब्रेल और लो विजन किट
बीआरसी में बीईओ आशीष मिश्र ने किया वितरण, स्पेशल एजुटेकर को निर्देश
भदोही. दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ने और उन्हे भी आम बच्चों की तरह पढ़ने का मौका देने की दिशा में गुरुवार को दृष्टि बच्चों को सहायक पाठ्य सामग्री बांटीगई। बीआरसी ज्ञानपुर परिसर में बीईओ आशीष मिश्र ने क्षेत्र के 14 अल्प व पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल किट, लो विजन किट और इनलार्ज बुक प्रदान की।
यह पाठ्य सामग्री विकास खंड ज्ञानपुर के अलग-अलग स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों तक पहुंचाई गई। वितरण से पहले बीईओ ने सभी सामग्री का निरीक्षण किया और स्पेशल एजुकेटर को निर्देशित किया कि वह सभी स्कूलों में जाकर संबंधित शिक्षकों व अभिभावकों से मुलाकात करें और ब्रेल किट, लो विजन किट और इनलार्ज बुक के इस्तेमाल की प्रक्रिया समझाएं, ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
विकास खंड ज्ञानपुर के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों में 16 बच्चे ऐसे हैं, जो दृष्टिबाधित हैं। आज बुखार होने के कारण दो बच्चे अनुपस्थित रहे, इस वजह से यह सामग्री 14 बच्चों को बांटी गई।
दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर चालक की मौत, शिवराजपुर में चक्काजाम |
ऑनलाइन शॉपिंग से हो रहा बंटाधारः सपा व्यापार सभा ने किया प्रदर्शन |
इंस्पेक्टर मदनलाल को मिला औराई कोतवाली का प्रभार
भदोही. पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन द्वारा औराई कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक मदनलाल को बनाया गया है। पूर्व में कार्यरत नागेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक औराई से विवेचना सेल (अपराध शाखा) में भेजा गया है।
औराई का चार्ज लेने के उपरांत प्रभारी निरीक्षक मदनलाल ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिससे जनता के बीच शांति व्यवस्था कायम रहे। कहा कि जमीन संबंधित विवाद में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराया जाएगा।
पूर्व में कार्यरत प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह का स्थानांतरण होने पर जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि बुधवार को कोतवाली औराई से चंद कदम की दूरी पर बिहार के एक व्यक्ति ने मार्निंग वाक कर रही महिला की ईंट पत्थर व डंडा से पीटकर हत्या कर दी। वहीं बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह का तबादला हो गया है।
बाहर की दवा लिखें डॉक्टर तो इन नंबरों पर मिलाएं फोनः सीएमओ |
पंजीकरण को छोड़ो, डाक्टर भी नहीं मिलेः तीन अस्पतालों में लगा ताला |