भदोही (संजय मिश्र). जंगीगंज से रिजर्व आटो द्वारा परिवार के साथ सीतामढ़ी जा रही महिला की सोने की झुमकी महिला गिरोह ने पार कर दी। जानकारी होते ही महिला व उसके परिवार के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मुकामी पुलिस को दी गई है।
जानकारी के मुताबिक कोइरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी, नारेपार निवासी ओम प्रकाश श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे। जंगीगंज से उन्होंने घर के लिए आटो रिजर्व किया था, ताकि बिना किसी समस्या के वह घर पहुंच रहें।
बताया जाता है कि बीच रास्ते में तीन अज्ञात महिलाएं भी आटो रूकवाकर उसमें सवार हो गईं। ओमप्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि इसी दौरान किसी एक ने उनकी पत्नी के पर्स से सोने की झुमकी पार कर दी, जिसकी कीमत 17500 रुपये थी।
इसकी जानकारी उन्हे सीतामढ़ी पहुंचने पर हुई, जिसके बाद आटो ड्राइवर कमलेश तिवारी (निवासी शिवसेवकपट्टी, जुड़ऊपुर) के साथ-साथ महिलाओं की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। ओम प्रकाश ने कोइरौना थाना में घटना की लिखित सूचना दी है।