छात्र-छात्राओं के दल ने देखी सारनाथ की स्थापत्य कला
शैक्षिक भ्रमण पर निकले बच्चों की बस को बीईओ ने दिखाई हरी झंडी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित क्विज प्रतियोगिता के सफल बच्चों को सारनाथ का शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। विकास खंड ज्ञानपुर के 50 बच्चों से भरे वाहन को खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाराणसी के सारनाथ विजिट पर गए बच्चों ने शिक्षकों के दल के साथ सारनाथ का भ्रमण किया।
यह भी पढ़ेंः रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव, करंट से मौत की आशंका
यह भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षाः निर्धारित मानक से अधिक दूरी पर न बनाया जाए परीक्षा केंद्र
यह भी पढ़ेंः महासंघ की सुरियावां इकाई ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन, वेतन बहाली की मांग
छात्रों को वहां विभिन्न मनोरम स्थलों, चिड़िया घर, म्यूजियम के साथ स्थापत्य कला के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिक्षक विवेक ने बच्चों को भगवान बुद्ध के जीवन के चरित्र के संबंध में बताया। विवेक ने कहा कि छात्रों को नियमित शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने से छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते हैं। शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे – इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते हैं।
इसके अतिरिक्त छात्रों में समूह में रहने की प्रवृति, नायक बनने की क्षमता और आत्मविश्वास एवं भाईचारे का विकास होता है। छात्रों ने ज्ञानवर्धक जानकारियां नोटबुक में भी दर्ज की। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ ही उन्हें इतिहास की भी जानकारी होती है। इस अवसर पर एआरपी योगेश मौर्य, संदीप दुबे, संतोष सिंह, पूजा मिश्रा एवं अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।