भदोही (संजय सिंह). लायंस सत्र 2024-25 के प्रथम दिन, एक जुलाई को डाक्टर्स डे (Doctors Day) और सीए डे (CA Day) मनाया गया। जनपद के चिकित्सकों और सीए को बधाई दी गई।
इसके पश्चात डा. एएन सिंह और डा. राजेश सिंह को उनके हास्पिटल आनंद नर्सिंग होम, गोपीगंज जाकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में CA Lion आरसी त्रिपाठी को उनके ऑफिस गोपीगंज में सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष लायन प्रमोद कुमार गुप्ता ने सभी को अंगवस्त्र एवं सर्टिफिकेट भेंट करते हुए माल्यार्पण किया और समाज के लिए की जा रही सेवा को सराहा।
इस मौके पर सचिव लायन अभय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन अरुण कुमार एवम सर्विस चेयरमैन हरेंद्र प्रताप सिंह ने लायंस क्लब ज्ञानपुर द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज से शुरू हो रहे वन महोत्सव कार्यक्रम को बढ़ावा देने पर्यावरण जागरूकता को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब द्वारा पौधा भेंट किया गया और पौधरोपण के साथ संरक्षण की अपील की गई। इस मौके पर लायन अरविंद भट्टाचार्य, लायन कमल कुमार, लायन विनोद गुप्ता, लायन घनश्याम दास गुप्ता समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।