शिक्षा ही जीवन का मूल आधार, स्कूल चलें हमः विशुनलाल
कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली
जिला पंचायत सदस्य विशुनलाल कनौजिया ने रैली को दिखाई हरी झंडी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शिक्षा जीवन का मूल आधार है। शिक्षा से ही देश और समाज की तरक्की, विकास संभव है। शिक्षा ही हमें अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करती है। यह बातें जिला पंचायत सदस्य विशुनलाल कनौजिया ने कही। कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर में बच्चों द्वारा निकाली गई जागरुकता रैली में शामिल होने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य विशुनलाल कनौजिया ने कहा कि मानव जीवन के लिए शिक्षा उतनी ही जरूरी है, जितना हमारे लिए रोटी, कपड़ा और मकान है।
बेसिक शिक्षा परिवार के द्वारा निकाली जा रही रैली और बच्चों के प्रयास को उन्होंने खूब सराहा, साथ ही बीईओ ज्ञानपुर और बीएसए के द्वारा किए गए बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों की तारीफ की। इसके पूर्व विशुनलाल कनौजिया ने रैली को हरी झंडी दिखाई और बच्चों की रैली केसाथ-साथ भ्रमण भी किया और अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।
स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली प्रोफेसर कालोनी से होते हुए पुरानी तहसील पहुंची। यहां स्थानीय लोगों से मिलने और जागरुक करने के बाद मुखर्जी पार्क, शीतला पाल तिराहा होते हुए केएनपीजी कालेज पहुंची। इसके बाद रैली वापस होते हुए पुनः स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई।
रैली में शामिल शिक्षकों और बच्चों ने छह से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल भेजने और नामांकन करवाने की अपील की। बच्चों ने – मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखवाओ, बच्चे मांगें प्यार दो, शिक्षा का अधिका दो, बेटा-बेटी क समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान, जैसे नारे भी लगाए। रैली में प्रधानाध्यापिका सदगुरु प्यारी श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार यादव, डा. विमल कुमार मिश्र, शिवम श्रीवास्तव, रंजना कुमारी, तृप्ति श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।