भदोही (संजय सिंह). डायल 112 पर मिलने वाली शिकायतों, समस्याओं के निदान के लिए मौके पर पहुंचने में लगने वाला समय निरंतर कम होता जा रहा है। भदोही पुलिस रिस्पांस टाइम के मामले में प्रदेश में तीसरे स्थान पर और जोन स्तर पर पहले स्थान पर है।
जून माह के लिए जारी की गई रैंकिंग में भदोही पुलिस को तीसरे स्थान पर मिलाहै। भदोही पुलिस वर्ष 2024 में रिस्पांस टाइम के मामले में जोन स्तर की रैंकिंग में टॉप पर है। भदोही पुलिस को पीड़ित तक पहुंचने में मात्र 08 मिनट, 26 सेकेंड ही लग रहे हैं।
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि डायल 112 पर मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण के क्रम में लगातार सुधार किया जा रहा है। माह जून में यूपी-112 के पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम के जोन स्तर पर की गई रैंकिंग में भदोही पीआरवी को प्रथम स्थान एवं प्रदेश स्तर की रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
वर्ष-2024 में जनपदीय पीआरवी जोन स्तर पर रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में लगातार टॉप पर रही है। प्राप्त शिकायतों पर पीआरवी वाहन 08 मिनट 26 सेकेंड में मौके पर पहुंच रहा है। इसे और बेहतर किया जाएगा।