जौनपुर. सुपारी लेकर हत्या करने वाला, एक लाख का इनामिया बदमाश सुमित सिंह मोनू उर्फ चवन्नी जौनपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया है। मौके से प्रतिबंधित एके47 (AK-47), 9एमएम की पिस्टल और एक बोलेरो बरामद हुई है। मुठभेड़ के दौरान कुछ अन्य बदमाश भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।
यह मुठभेड़ जौनपुर जनपद (Uttar Pradesh) के बदलापुर थाना क्षेत्र में पीली नदी के पास मंगलवार को तड़के हुई। एसटीएफ (UPSTF) और जौनपुर की पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया सुमित उर्फ चवन्नी उत्तर प्रदेश और बिहार में दो दर्जन मामलों में नामजद था।
जानकारी के मुताबिक धर्मेश कुमार की अगुवाई वाली एसटीएफ और जौनपुर थाने की पुलिस टीम बदमाश की टोह में लगी थी। मंगलवार को सुबह बदलापुर थाना क्षेत्र में पीली नदी के पास एक बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया, इस पर बोलेरो सवारलोगों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई और बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे।
पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक लाख का इनामिया सुमित सिंह उर्फ चवन्नी को गोली लगी और वह गिर पड़ा। इस पर पुलिस ने तत्काल उसे दबोच लिया, जबकि इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर अन्य बदमाश भाग निकले। घायल सुमित उर्फ चवन्नी को अस्पताल लेजाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। शिनाख्त के बाद पुलिस को पता चला कि मुठभेड़ में ढेर हुआ बदमाश एक लाख का इनामिया सुमित उर्फ चवन्नी था।
पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने Media को दिए बयान में बताया कि जौनपुर जनपद के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में बीते पांच मार्च को सुमित कुमार उर्फ चवन्नी ने अपने साथियों के साथ फायरिंग की थी और रंगदारी मांगी थी। इसके बाद से ही उसकी तलाश जारी थी। सुमित के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सुमित के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, बलिया, जौनपुर के अलावा बिहार में कुल दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें सेज्यादातर मामले हत्या से संबंधित हैं।
बताया जाता है कि सुमित सिंह उर्फ चवन्नी सुपारी किलर था। वह पूर्वांचल और बिहार के कुछ माफियाओं के लिए कांट्रैक्ट किलिंग का काम करता था।
2 Comments