उज्जैन से धरा गया एक लाख का इनामिया दीपक उर्फ नाटे, UPSTF ने की गिरफ्तारी
The live ink desk. यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने एक लाख रुपये के इनामिया दीपक उर्फ नाटे को उज्जैन (Ujjain) से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी महाकाल की नगरी उज्जैन के नजदीक स्थित होटल के पास से की गई है। एक लाख का इनामिया दीपक उर्फ नाटे आजमगढ़ जनपद (वीरपुर, मेंहनगर) का निवासी है। उसके ऊपर मऊ के थाना चिरैयाकोट में हत्या का मामला दर्ज है, जिसमें वह वांटेड चल रहा था।
गौरतलब है कि दीपक उर्फ नाटे ने 2015 में सुपारी लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। 14 मार्च, 2015 को दीपक ने रवि मौर्य और संजीत सिंह (निवासी मऊ) को सिरसा के पास गोलियों से भून दिया था। इस गोलीकांड में रवि मौर्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि संजीत गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके अलावा फिरौती की रकम नहीं मिलने पर दीपक उर्फ नाटे ने अपने दोस्त पीयूष सिंह और धनंजय सिंह उर्फ पंडया (निवासी मऊ) के साथ मिलकर व्यापरी सूर्यनाथ गुप्ता की फिरौती के लिए हत्या कर दी थी।
आशाओं की भूमिका संदिग्ध, उपकेंद्र के बगल स्थित हेल्थ केयर और पैथालाजी सेंटर में लगा ताला |
संस्कृति विभाग द्वारा संरक्षित की जाएंगी कीर्तन-भजन मंडलियां, करवाएं रजिस्ट्रेशन |
साल 2015 में ही दीपक उर्फ नाटे की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह फायरिंग कर फरार हो गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ इकाई लगातार दीपक की टोह लेने में लगी थी। यूपीएसटीएफ (UPSTF) को दीपक सिंह उर्फ नाटे के बारे में सटीक इनपुट मिला। इसके बाद UPSTF की टीम ने उज्जैन (Ujjain) में महाकाल होटल के पास घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
दीपक उर्फ नाटे के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या, फिरौती मांगने के अपराध दर्ज हैं। उसकी गैंग के अन्य सदस्यों लालू यादव और धर्मेंद्र का एनकाउंटर हो चुका है। लगातार फरारी काटने के कारण उसकी इनामी धनराशि बढ़कर एक लाख हो गई। उसके खिलाफ आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, गोरखपुर और भदोही जनपद में भी 29 संगीन घटनाओं के मामले दर्ज हैं।
मुंबई से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के सामने लेट गया 63 वर्षीय रामानंद |
कमिश्नर के निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी, मुलाकाती रजिस्टर मिला खाली |