अमिट स्याही लगवाने में नगर पंचायत खमरिया दूसरे और घोसिया तीसरे स्थान पर
नगर पंचायत खमरिया में 67.45 और घोसिया में 66.68 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट
भदोही (विष्णु दुबे). कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को नगर पंचायत घोसिया व खमरिया में मतदान संपन्न हो गया। नगर पंचायत घोसिया में अध्यक्ष पद के सात व सभासद पद के 52 प्रत्याशी मैदान में हैं। घोसिया नगर निकाय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए आज 22 बूथों पर मतदान (कुल पुरुष मतदाता 9899, महिला मतदाता 8934) किया गया। मतदान समाप्त होने तक नगर पंचायत घोसिया में 66.68 फीसद मतदान हुआ। यहां कुल 12558 मतदाताओं ने उंगली पर अमिट स्याही लगवाई। इसी क्रम में नगर पंचायत खमरिया में 20909 मतदाताएं के सापेक्ष 67.45 फीसद मत पड़े। यहां पर कुल 14103 लोगों ने मतदान किया। जिले में आज हुए मतदान में सबसे आगे नगर पंचायत ज्ञानपुर है। जबकि शेष सभी निकाय खमरिया और घोसिया से पीछे हैं।
नगर पंचायत घोसिया में दो निर्दलीय प्रत्याशियों में निवर्तमान चेयरमैन रजिया परवीन और बेबी बानो आमने-सामने हैं। दोनों के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। अब देखना यह है कि घोसिया के 18833 मतदाता किस प्रत्याशी को अपना रहनुमा चुनते हैं। इसी तरह नगर पंचायत खमरिया में अध्यक्ष पद के 24 व सभासद पद के 88 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
शहरी के सापेक्ष कस्बाई मतदाताओं ने दिखाई जागरुकताः नगर पंचायतें अव्वल |
ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मतः 60.19 फीसद मतदान में ज्ञानपुर नंबर वन |
खमरिया नगर पंचायत में मतदान के लिए 28 बूथ बनाए गए थे। यहां पर पुरुष मतदाता 11013 व महिला मतदाता 9896 हैं। खमरिया में भाजपा प्रत्याशी अभिषेक मौर्य के सामने सपा प्रत्याशी महमूद आलम पूरी दमदारी के साथ खड़े हैं। अब देखना यह है कि खमरिया के मतदाताओं का मत किस प्रत्याशी के पक्ष में गया है। हालांकि अब मतदादताओं और प्रत्याशियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि एक दिन बाद ही 13 मई को मतों की गिनती हो जाएगी।
दिव्यांग मतदाता को देख ठहर गए डीएम और एसपी, पोलिंग टीम का बढ़ाया हौसला |
हमारी पुलिस UP Police: उठाया और व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान करवाया |
आज मतदान के दौरान प्रेक्षक नीरज कुमार शुक्ल ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। घोसिया व खमरिया में मतदाताओं को लुभाने के लिए पिंक बूथ बनाए गए थे। जहां मतदाता वोट देने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर अपना सेल्फी लेते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, उपजिलाधिकारी औराई योगेंद्र कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, क्षेत्राधिकारी डा. उमेश्वर प्रभात सिंह, कोतवाली प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह दिनभर अपनी-अपनी टीम के साथ मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे।