अब स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे भुलईपुर के बच्चे, बीएसए ने किया शुभारंभ
भदोही (अनंत गुप्ता). शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर में स्मार्ट क्लास एवं पुस्तकालय का लोकार्पण किया गया। बतौर चीफ गेस्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही भूपेंद्र नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि एसआरजी धीरज सिंह, पूर्व एबीआरसी बीएल पाल, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका ज्योति कुमारी, शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार बिंद, ब्लॉक पीटीआई भदोही शिवाकांत यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने की और स्वागत गीत गाया।
इसके उपरांत चीफ गेस्ट बीएसए ने कक्षा एक से आठ तक की सभी कक्षाओं में जाकर फीता काटकर स्मार्ट टेलीविजन बच्चों को समर्पित की। विद्यालय में नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला एवं मंडल स्तर के चैंपियन छात्र संदीप यादव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की चैंपियन अंजली यादव को उपहार स्वरूप साइकिल प्रदान की गई।
यह भी पढ़ेंः सुबह के वक्त मिले दिल्ली के लिए फ्लाइट की सुविधा, सांसद केशरी देवी ने उठाई मांग
यह भी पढ़ेंः फतेहगढ़ जेल में निरुद्ध दिलीप मिश्र की संपत्ति की कुर्की की तैयारी
यह भी पढ़ेंः योगीराज में धान क्रय केंद्रों पर धांधली, खाद की हो रही कालाबाजारीः केके मिश्र
यह भी पढ़ेंः स्कूल नहीं आ रहे 40 फीसद से अधिक बच्चे, बीएसए ने शिक्षकों को थमाई नोटिस
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा, कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर के प्रधानाध्यापक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आशीष कुमार सिंह का कार्य प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। इस विद्यालय के बच्चे ब्लॉक, जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तर पर खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने अन्य विद्यालयों को भी स्मार्ट बनाने केलिए शिक्षकों से अनुरोध किया।
एसआरजी भदोही धीरज सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों का शैक्षिक स्तर उच्च कोटि का है, जल्द ही बच्चे निपुण हो जाएंगे। बीएल पाल ने कहा कि इस जनपद का प्रत्येक अच्छा विद्यालय इस विद्यालय से कुछ न कुछ निरंतर सीखता रहा है। आशीष कुमार सिंह अन्य शिक्षकों के लिए आदर्श हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक आशीष सिंह एवं संचालन विज्ञान शिक्षक संजय कुमार कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कल्लूराम यादव, पूर्व प्रधान रामबली यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष घनश्याम यादव, नोडल संकुल कौशल कुमार सिंह, सेचन राजभर, मुन्नालाल, राजकुमार, चंद्र भूषण, सूर्य भूषण, अनिल महतो, रवींद्र बच्चन, कुंदन राय, सुशील सिंह, राजू यादव, पंकज, सुशील कुमार, मैना देवी मौजूद रहीं।