‘विनय भैया जिंदाबाद’ के नारे से किया भावी प्रत्याशी का स्वागत
भाजपा के भावी प्रत्याशी विनय चौरसिया ने समर्थकों संग अंबेडकरनगर समेत कई अन्य वार्डों में किया भ्रमण
भदोही (राजकुमार सरोज). नगरीय निकाय चुनाव 2023 का ऐलान होने के साथ ही एक तरफ प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है तो दूसरी तरफ चुनावी रण में उतरने को बेताब दावेदारों की सक्रियता भी देखते बन रही है। नगर निकायों में चुनावी चर्चा के साथ सुबह हो रही है तो रात भी इसी चर्चा के साथ गहरा रही है। चुनावी चर्चाओं के बीच दावेदार और उनके समर्थकों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है।
भदोही जनपद में चुनाव दूसरे चरण में होना है। इस वजह से राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों ने अपने -अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं की है। नामांकन पत्र मिलने और जमा करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू होगी। इस वजह से यहां के दावेदारों को अपने क्षेत्रवासियों से मिलने-मिलाने का ज्यादा टाइम मिल गया है। नगर पालिका गोपीगंज, भदोही के साथ नपं घोसया, नई बाजार, ज्ञानपुर, सुरियावां और औराई में चुनावी चहल-पहल बढ़ती जा रही है। दावेदार अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
नगर पंचायत सुरियावां में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के भावी प्रत्याशी विनय चौरसिया ने जोरदार संपर्क किया। अंबेडकरनगर समेत कई मोहल्लों में पहुंचे विनय चौरसिया को देखते ही समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले विनय चौरसिया को देखते ही समर्थकों के साथ-साथ मतदाताओं ने भी ‘विनय भैया जिंदाबाद’ के नारे से स्वागत देखने को मिला, तो विनय चौरसिया ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में हाथ जोड़कर अपनों का स्नेह स्वीकार किया।
विनय चौरसिया के साथ जनसंपर्क करने वालों में अशोक जलान, मनीष जायसवाल, रामजी, विनोद, बनारसी पासी, रऊफ हाशमी, जलालुद्दीन सिद्दकी रसीद हाशमी, शेर अली, मुहर्रम अली, जिलानी, सलमान, दिनेश, पवन, संजय, शिवबाबू गौतम, कड़ेदीन सरोज, बेंचू सरोज, सलामत अली, लालजी प्रजापति, सलिकराम गौतम, लल्लू गौतम, विशाल मौर्य, अमित, मझोली विश्वकर्मा, श्याम विश्वकर्मा, गुल्लन अंसारी, बबलू जायसवाल, कन्हैया, विजय, रहीश नाई, विनय कौशल, अरसद, कल्लन इमरान आदि नगरवासी मौजूद रहे।