भदोही (संजय सिंह). औराई थाना क्षेत्र के ग्राम नरथुआ (श्री ढाबा के पास) के समीप ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार मुख्य आरक्षी मनीष यादव समेत दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मनीष यादव ड्यूटी पर जा रहे थे। हादसे में कुल छह लोगों को चोटें आई थी। मनीष यादव प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक 2006 बैच के ट्रैफिक के मुख्य आरक्षी मनीष यादव (40) गयादीन यादव मूलरूप से प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा, बुढ़वापुर, रैयापुर के निवासी थी। यातायात पुलिस में वह भदोही जनपद में तैनात थे। वह परिवार के साथ औराई में रहते थे और यहीं से ड्यूटी करने जाते थे।
शनिवार को उनकी ड्यूटी भदोही में लगी हुई थी। आज सुबह वह ई-रिक्शा से ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे। ई-रिक्शा पर मनीष यादव के अलावा पांच अन्य लोग थे। जैसे ही ई-रिक्शा औराई क्षेत्र के ग्राम नरथुआ, श्री ढाबा के पास पहुंचा। इसी बीच पश्चिमी लेन से डिवाइडर तोड़ते हुए एक ट्रक पूर्वी लेन में घुस या और ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए एक दुकान में जा घुसा।
ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार सवार मनीष यादव समेत कुल छह लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच ई और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मुख्य आरक्षी (यातायात, पीएनओ नंबर 062450427) मनीष यादव और ई-रिक्शा चालक धीरज सरोज (22) पुत्र राजेंद्र सरोज (निवासी जलालपुर, भदोही) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार अन्य घायलों का इलाज जारी है।
इस हादसे की सूचना मिलते ही मनीष यादव व धीरज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेजने के साथ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
One Comment