भदोही (संजय सिंह). एक मकान में वायरिंग करने गए युवक की दीवार गिरने से मौत हो गई। बताया जाता हैकि वायरिंग के लिए युवक द्वारा दीवार की कटाई की जा रही थी, जैसे ही उसने मशीन लगाई, पूरी दीवार भरभराकर उसी के ऊपर गिर गई, जब तक मलबा साफकर युवक को निकाला जाता, काफी देर हो चुकी थी।
यह हादसा चौरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हण में हुआ। जानकारी के मुताबिक कोल्हण निवासी सुभाष मौर्य के मकान में वायरिंग का कार्य किया जा रहा था। शनिवार को वायरिंग करने वाले इलेक्ट्रीशियन शशि मौर्य (30) पुत्र शिवनाथ मौर्य (निवासी ग्राम कोल्हण, चौरी) ईंट की दीवार काट रहे थे। इसी दौरान भराभराकर पूरी दीवार उन्ही के ऊपर गिर गई।
दीवार गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया। लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। मलबा हटाकर घायल शशि मौर्य को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दीवार काटने के लिए मौके पर तीन लोग थे मौजूद
भदोही-वाराणसी मार्ग पर हनुमान मंदिर के निकट सुभाष मौर्य का मकान चौड़ीकरण की जद में जा रहा है। सुभाष मौर्य ने पुराने मकान में पिलर बनवाने के लिए पांच इंच की दिवाल को काटने के लिए उसी गांव के ही तीन लोगो को बुलाया गया था। जहां पर इलेक्ट्रिक मिस्त्री द्वारा पिलर के लिए मशीन से दीवार काट रहा था। कटिंग करने के दौरान ऊपरी हिस्से की दीवार ढह गई। इस दौरान मौजूद रहे दो अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हो गए।
कोरोना काल में हो गई थी शशि के पिता की मौत
जिस समय यह हादसा हुआ, मृतक शशि की पत्नी शालू देवी अपने मायके में थी। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी शालू का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वह अपने छह वर्ष के बेटे कार्तिक के साथ रोते-बिलखते हुए एमबीएस अस्पताल पहुंची। जबकि मां व छोटा भाई पहले से ही एमबीएस अस्पताल पहुंच गया था। शशि के पिता शिवनारायण मौर्य की मौत कोरोना काल के दौरान हो गई थी। पिता की मौत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी। घरेलू बिजली मिस्त्री का काम कर शशि परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।