पूर्वांचल

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं अधिकारी, कर्मचारीः मंडलायुक्त

चुनाव आचार संहिता के बाद आयोजित समाधान दिवस में आए 26 फरियादी

ग्रामसभावार शिकायतों को नोट कर निस्तारित करवाएं लेखपालः डीएम

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मंडलायुक्त ने कहा, सभी अधिकारी और कर्मचारी दी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। दूरदराज से आने वाले शिकायती की पीड़ा सुने और उसके निस्तारण का हर संभव प्रयास करें। आम आदमी को यह लगना चाहिए कि मुख्यालय पर जो लोग बैठे हैं, वह उन्ही के लिए बैठे हैं। निकाय चुनाव के उपरांत आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की शिकायतों को सुनते हुए मंडलायुक्त ने डा. मुथुकुमार स्वामी बी., जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार शिकायतें सुनीं।

तहसील ज्ञानपुर में आयोजित समाधान दिवस में कुल 26 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सात मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 19 को निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। विंध्याचल मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने सर्वप्रथम निकाय चुनाव के सकुशल संपन्न होने पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी, साथ ही एसडीएम तहसीलदार, एनटी से लंबित मुकदमों के अतिशीघ्र निस्तारण के लिए कहा।

सुरियावां के मान्यता प्राप्त 38 विद्यालय कार्रवाई की जद में, बीईओ ने बुलाई बैठक
151 की जमानत के लिए छोड़ना पड़ रहा मुख्यालय, समाधान दिवस का बहिष्कार

फर्जी बैंक के खुलासे पर एसपी के प्रयासों को सराहाः कमिश्नर ने कहा, मुकदमे के सुनवाई के लिए आम इंसान व किसान बड़ी आशा के साथ आता है कि उसके केस को जल्द डिस्पोज किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के निर्देश के अनुपालन में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे को जल्द ही हटाया जाए। सभी अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करें। जमीन की पैमाइश के लिए संयुक्त टीम को लगाया जाए। कई जनपदों में फैले फर्जी बैंक के खुलासे पर मंडलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक की जमकर तारीफ की और पूरी टीम को बधाई दी।

मानसून से पहले मिट्टी के कार्य करवाने का निर्देशः मंडलायुक्त ने विकास कार्यों से संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि मानसून से पहले मिट्टी कार्य से संबंधित व निर्माण कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल निगम विभाग को निर्देशित किया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत जनपद के सभी हैंडपंप व नलकूपों में पानी की उपलब्धता व क्रियाशीलता को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज विभाग व पशुपालन विभाग को भी निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि देश व प्रदेश में जो इनोवेशन/नवाचार कार्य हो रहे हैं, वह अपने यहां भी क्रियान्वित करें। उन्होंने सीएमओ को आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया।

फाफामऊ के गंगा घाट पर दो छात्रों की डूबकर मौत, तलाश जारी
 सांसद रीता जोशी ने Youth Festival में चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

15 दिन में ग्रामसभावार समस्याएं नोट करें लेखपालः संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि कुछ फरियादियों की शिकायतों अंतर विभागीय होने पर उसे आपसी समन्वय के आधार पर निस्तारित करवाएं। जनपद के समस्त लेखपालों अगले 15 दिनों में ग्रामसभावार समस्या को नोट करते हुए उसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं। समीक्षा में जिन लेखपालों की लापरवाही व शिथिलता दर्शित होगी उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने राजस्व संबंधी विवादों पर संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

औराई और भदोही में सात मामलों का त्वरित निस्तारणः समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। दूसरी तरफ तहसील भदोही में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, उप जिलाधिकारी डा. कृपाशंकर पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा कुल 19 प्रार्थनापत्रों में तन का निस्तारण मौके पर किया गया। जबकि तहसील औराई में अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों द्वारा कुल 41 प्रार्थना पत्रों में चार का त्वरित निस्तारण किया गया।

30 करोड़ का अनुदान दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ डकार गया नटवरलाल
Youth Festival India @2047: शालिनी, सौम्या, वंशिका और साहिल ने जीता प्रथम पुरस्कार

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button