पूर्वांचल

माफिया विजय मिश्र पर एक और चोटः 8.3 करोड़ रुपये का मकान कुर्क

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विजय मिश्र के खिलाफ लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी के निर्देश पर जिले की पुलिस टीम ने प्रयागराज के बाघंबरी में स्थित विजय मिश्र के एक अत्याधुनिक मकान को कुर्क किया गया है। तीन मंजिला यह मकान विजय मिश्र ने मनीष मिश्र के नाम पर खरीदा था।  8.3 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत वाले इस तीन मंजिला भवन को धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है।

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि जेल में निरुद्ध गैंगस्टर मनीष मिश्र के खिलाफ गैंगरेप, एनएसए, गुंडा, गैंगस्टर, लूट, अपहरण, मारपीट, प्रापर्टी हड़पने , जालसाजी और रंगदारी मांगने के दो दर्जन केस दर्ज हैं। जबकि विजय मिश्र कुल 83 मामलों में आरोपी हैं।

चोरी की KTM Motorcycle के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
बिहार से आकर भदोही में उड़ाते थे जेवरात, वाराणसी में लिया था किराए पर कमरा

यह कार्यवाही प्रदेश सरकार के द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि गोपीगंज से संबंधित सफेदपोश माफिया/गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष मिश्र पुत्र रामजी मिश्र (निवासी खपटिहा, हंडिया, प्रयागराज, हाल पता नवधन, ऊंज) ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर बाघंबरी हाउसिंग स्कीम म्युनिसपल में तीन मंजिला भवन खरीदा था। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 8.3 करोड़ रुपये है।

आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गई उक्त संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया। उक्त आदेश के क्रम में जनपदीय पुलिस व प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।

Allahabad University: एलएलबी की प्रवेश परीक्षा से दो साल्वर गिरफ्तार
Prayagraj cyber cell disclosed: हैलो, हाय से शुरू हुई बात बेडरूम या बाथरूम तक पहुंची तो समझो फंसे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button