पूर्वांचल

यही सकारात्मक भाव बदल रहा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की तकदीर

यूपीएस भुलईपुर के शिक्षक आशीष सिंह ने प्राथमिक विद्यालय लक्षापुर को बच्चों के लिए बनवाया परिचयपत्र

भदोही (अनंत कुमार गुप्त). परिषदीय विद्यायों तस्वीर बदल रही है। हाल के दिनों में काफी कुछ बदला है। विद्यालयों में संसाधन बढ़े हैं। प्राइमरी को संभालने वालों के अंदर भी जिम्मेदारियों का भाव पनप रहा है। परिषदीय विद्यायों के शिक्षक अब व्यक्तिगत संसाधनों से भी बच्चों को सुविधा मुहैया कराने की कोशिश में लग गए हैं।

न्याय पंचायत आमवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर के बच्चों को अभी बीते दिनों ही आईकार्ड (परिचय पत्र) का वितरण किया गया था। इसी कड़ी में यूपीएस भुलईपुर के शिक्षक व नोडल शिक्षक संकुल (राज्य सरकार से पुरस्कृत) आशीष कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय लक्षापुर के सभी बच्चों को अपनी तरफ से आई कार्ड वितरित किया हैं।

 Amethi: सपा विधायक ने निकाली पिस्टल, कोतवाली में भाजपा नेता को दौड़ाकर पीटा
 Think before sharing anything: ये वाला ‘गुड्डू मुस्लिम’ तो शेख हमीद मोहम्मद निकला
 PCS 2023: 1241 सेंटर्स पर होगी प्रारंभिक परीक्षा, 173 पदों पर होनी है भर्ती
 जालौन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी

बुधवार को प्राथमिक विद्यालय लक्षापुर में आईकार्ड वितरित करने आए आशीष कुमार सिंह ने साथी शिक्षकों का आह्वान किया कि वह लोग अपनी ओर से बच्चों को टाई और बेल्ट की सुविधा प्रदान करें। इस पर प्रधानाध्यापिका (प्राथमिक विद्यालय लक्षापुर) ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर विद्यालय के समस्त बच्चों को टाई-बेल्ट वितरित कर दिया जाएगा।

शिक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि लक्षापुर के बच्चों का शैक्षिक स्तर काफी अच्छा है। भाषा ज्ञान, सामान्य ज्ञान, गणित व तार्किक सवालों का जवाब देने में बच्चे काफी आगे हैं। इस दौरान शिक्षकों के द्वारा टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) से कक्षा कक्षा सजाया गया था। इसके लिए सभी ने एआरपी अजीत कुमार के प्रयासों की सराहना की। नोडल शिक्षक संकुल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को और निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button