आधी रात छत से गिरे युवक की मौत, छत पर सोया था राजेश चौहान
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). रेलिंग विहीन छत पर सोए एक युवक की बीती रात गिरने से मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा उस समय हुआ होगा, जब युवक लघुशंका के लिए उठा होगा और असंतुलित होकर नीचे गिर गया होगा। फिलहाल सूचना पर पहुंची चौरी पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को चीरघर भेज दिया है।
यह हादसा चौरी थाना क्षेत्र के गोटइया गांव की चौहान बस्ती में बीती रात हुआ। जानकारी के मुताबिक यहां का निवासी राजेश चौहान (35) पुत्र अमरनाथ चौहान बीती रात छतपर अकेले सोया था। जबकि घर के अन्य सदस्य मकान के निचले हिस्से में सोए थे। रात के बारह बजे घर के लोगों को तेज आवाज सुनाई पड़ी। लोगों की नींद टूटी और लोग घर से बाहर निकले तो राजेश चौहान जमीन पर पड़ा था। उसके सिर में गंभीर चोट थी।
आनन-फानन में परिजन राजेश चौहान को लेकर अस्पताल की तरफ भागे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन राजेश चौहान का शव लेकर घर चले आए और रविवार को सुबह मामले की जानकारी चौरी पुलिस को दी। सूचना पर हल्का दरोगा दिनेश त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव का पंचनामा भरकर चीरघर भेजा।
घर के जवान बेटे राजेश की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। राजेश चौहान चार भाइयों में सबसे छोटा था। राजेश को 14 साल का एक बेटा भी है।