परमात्मा से जुड़कर ही मिलेगी मुक्तिः राजेश कुमार
मुक्ति पर्व के रूप में निरंकारी सत्संग भवन में मनाया गया स्वाधीनता दिवस
भदोही (संजय सिंह). निरंकारी सत्संग भवन, रजपुरा में आजादी का जश्न मुक्ति पर्व के रूपमें मनाया गया। निरंकारी परिवार द्वारा आयोजित स्वाधीनता दिवस के मौके पर आयोजित मुक्ति पर्व समागम में सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की।
सद्गुरु माता सुदीक्षा महराज की बातों को दोहराते हुए संयोजक राजेश कुमार ने मुक्ति पर्व मनाने की जरूरत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मिशन की यही धारणा है कि जहां हमें अपने भौतिक विकास और उन्नति के लिए किसी भी अन्य देश की पराधीनता से मुक्त होना आवश्यक है, उसी तरह हमारी अंतरात्मा को भी आवागमन के बंधन से मुक्ति दिलाना अति अनिवार्य है। यह केवल ब्रह्मज्ञान की दिव्य ज्योति से ही संभव है, क्योंकि यह दिव्य ज्योति ही हमें निरंकार प्रभु परमात्मा के दर्शन करवाती है।
चोरी में वांछित चल रहे सगे भाइयों को कोरांव पुलिस ने दबोचा |
3000 रुपये दे देते तो जेल नहीं जाना पड़ताः अनुराग की हत्या में तीन गिरफ्तार |
अंत में उन्होंने कहा कि निसंदेह यह महान पर्व, निरंकारी जगत के उन प्रत्येक संतों को समर्पित है, जिन्होंने अपने प्रेम, परोपकार, भाईचारे की भावना से भक्ति भरा जीवन जीकर सभी के समक्ष एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस आयोजन में अनेक स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्त सम्मिलित हुए और सभी संतों ने जन-जन की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करवाने वाली दिव्य विभूतियों को भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की, जिन्होंने मानवता के लिए स्वयं को समर्पित किया। मुक्ति पर्व के अवसर पर शहंशाह बाबा अवतार सिंह, जगत माता बुद्धवंती, निरंकारी राजमाता कुलवंत कौर, सद्गुरु माता संविदर हरदेव, संतोख सिंह एवं अनन्य भक्तों द्वारा मानव को सत्य ज्ञान की दिव्य ज्योति से अवगत करवाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर उनके प्रेरणादायी जीवन से जुटी शिक्षा भी साझा की गई।
निरंकारी सत्संग भवन रजपुरा (भदोही) की तरह ज्ञानपुर, गोपीगंज, कटरा, इनारगाव, चकजोधी, अमिलहरा, दुर्गागंज, करियांव, सुरियावां, इन सभी जगहों पर मुक्ति पर्व समागम का अयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत अल्हवा के विकास में धन की कमी नहीं बनेगी रोड़ाः धीरेंद्र यादव |
पूर्वजों की शक्ति, संघर्ष और संकल्प की याद दिलाता है स्वाधीनता दिवसः प्राचार्य |