MSME Day: भदोही में लाभार्थियों को चेक और सिलाई मशीन का वितरण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). एमएसएमई दिवस (27 June, MSME Day) के मौके पर जनपद में उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया गया। एमएसएमई दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने बतौर चीफ गेस्ट लाभार्थियों को चेक व उपकरण वितरित किया।
MSME Day के मौके पर चीफ गेस्ट ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद (ODOP), मार्जिन मनी योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और ODOP टूल किट एवं प्रशिक्षण योजना के तहत लाभार्थियों लाभांवित किया गया। इस दौरान शकील व शकलेन को 47.89 लाख रुपये का डमी चेक, विमला और सुजाता सरोज को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सिलाई मशीन प्रदान की गई। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
UPSSSC Exam: नकलची गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मास्टर कार्ड और ब्लूटूथ बरामद |
तस्करी के लिए ट्रक में बनवाया गुप्त बाक्स, एक करोड़ का गांजा बरामद |
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा, प्रदेश सरकार के द्वारा उद्यम और उद्यमियों के विकास और प्रोत्साहन के लिए तमाम प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं। छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर पर भी लोगों को आर्थिक रूप से मदद कर उद्यम खड़ा करने काप्रयास किया जा रहा है। इस मौकेपर अरुण कुमार जायसवाल अग्रणी जिला प्रबंधक, राजेश कुमार उद्यमी मित्र, दिगंबर पटेल समेत तमाम लोग उपस्थित हुए। अंत में उपायुक्त उद्योग उमेशचंद्र वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
सवा लाख का इनामिया गुफरान पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पिस्टल और कार्बाइन बरामद |
ऊंचाहार से बंगाल ले जा रहे थे कछुओं की खेप, 48 कछुआ संग चार तस्कर गिरफ्तार |