भुक्तभोगी मेडिकल स्टोर संचालक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
भदोही (संजय सिंह). ऊंज थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर से तथाकथित दबंगों ने टैक्स अधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर बनकर 67 हजार रुपये, हजारों रुपये की दवा और कैश काउंटर पर रखा बिल उठा ले गए। यह घटना 16 मई पूर्वाह्न की है। शुरुआत में मेडिकल स्टोर संचालक कुछ समझ ही नहीं पाया। बाद में जब असलियत उसे मालूम हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक 444, सुधवै, सुभाषनगर बनकट खास निवासी गुंजन सिंह सुधवै में आरोग्य फार्मा नाम से दवा की दुकान चलाते हैं। गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे कुछ लोग एक वाहन (यूपी66-जी-0177) उतरे और उसकी दुकान पर पहुंचे। उन लोगों ने खुद को टैक्स अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर बताते हुए दुकान के कर्मचारियों को धमकाया और मेरे स्टोर पर रखा बिल, 67000 रुपये नगद एवं दवा भी उठा ले गए।
पूरे प्रकरण की जानकारी होने पर ऊंज थाने के साथ एसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्य़वाही की मांग की गई है। गुंजन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल परभी मामले की शिकायत की गई है। इस संबंध में औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है।