भदोही अग्निकांडः विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत 24 घायलों को अस्पताल से मिली छुट्टी
औराई मां दुर्गा पूजा पंडाल हादसे में इलाजरत घायलों की स्थिति में लगातार हो रहा सुधार
भदोही (विष्णु दुबे). औराई के पूजा पंडाल (Bhadohi fire) में हुए अग्निकांड हादसे के शिकार घायलों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। आज भी आधा दर्जन घायलों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसमें चार मरीज जीवनदीप अस्पताल भदोही में एडमिट थे, जबकि दो को सूर्या ट्रामा सेंटर औराई से डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा इन अस्पतालों से पांच मरीजों को पहले भी डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि उच्च चिकित्सकीय संस्थानों से भी कुल 13 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है।
यह भी पढ़ेंः पति की मौत की खबर मिलते ही निकले पत्नी के प्राण
औराई के पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड में घायलों की तीमारदारी में जुटे जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से हर संभव कोशिश घायलों को बचाने के लिए की है। इलाज करवाने से लेकर आर्थिक सहायता पहुंचाने, परिजनों से समय-समय पर मिलकर उनकी जरूरत को समझने का सुखद परिणाम अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है।
यह भी पढ़ेंः डंपर-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, चालक की मौत
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि रविवार को जीवनदीप अस्पताल से चार और सूर्या ट्रामा सेंटर औराई से दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। बताया कि उच्च चिकित्सीय संस्थानों में इलाजरत घायलों में से 13 मरीजों को जनपद के स्थानीय अस्पतालों में फॉलोअप के लिए शिफ्ट किया गया है। उच्च चिकित्सीय संस्थानों से डिस्चार्ज हुए घायलों को अभी जनपद स्तरीय चिकित्सकीय टीम की निगरानी में रखा गया है।