मिशन शक्ति अभियानः शोहदों से की गई पूछताछ, फिजूल घूमने वालों को चेताया
वासंतिक नवरात्र 2021 से अनवरत चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान
रोजाना अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरुक करती है पुलिस टीम
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मिशन शक्ति अभियान के तहत वासंतिक नवरात्र 2021 से स्थानीय पुलिस व एंटी रोमियो स्क्वायड के द्वारा क्षेत्रभ्रमण और चेकिंग का अभियान अनवरत जारी है। रोजाना थानों की महिला पुलिस के साथ टीम अपने-अपने इलाके के सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण करती है और राह चलने वाली छात्राओं, महिलाओं से मिलकर उन्हे जागरुक करती है और इमरजेंसी में यूज होने वाले नंबरों की जानकारी देती है।
पिछले डेढ़ साल से जारी यह अभियान आज, एक नवंबर को भी अनवरत जारी रहा। एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देशन में गठित पुलिस व एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा गश्त कर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों का निर्भीक होकर उपयोग करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय एकता दिवसः निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता डायट के प्रशिक्षुओं ने दिखाया हुनर
यह भी पढ़ेंः यातायात जागरुकता माहः हेलमेट और सीटबेल्ट अपनाएं, फोन को हाथ भी न लगाएं
इस दौरान पुलिस टीम के द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों/शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी दी गई और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई। यह अभियान जनपद से भी सार्वजनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, मंदिरों, चौराहों, बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया।
इस दौरान सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं सीयूजी नंबरों की भी जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि सभी थानो में महिलाओं की सहायता के लिए महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है, जहां पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है और समय से उनका निस्तारण कराया जाता है।