नभ, जल और थल पर में फहरा रहा तिरंगाः गोरखनाथ
भदोही (संजय मिश्र). विकास खंड डीघ के बेरवां पहाड़पुर स्थित हीरानंद पांडेय कालेज एवं जगवंती देवी हीरानंद महाविद्यालय में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद भदोही पं.गोरखनाथ पांडेय ने आजादी का जश्न मनाया। ध्वजारोहण के उपरांत पूर्व सांसद ने सभी को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज घर-घर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव पर देश को आजादी दिलाने वाले उन बलिदानियों को नमन किया जा रहा है, जिसे इतिहास ने भुला दिया, इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में दलित छात्र की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं का कैंडल मार्च
इस अवसर पर डा. राजेन्द्र सिंह, पं.लोलारखनाथ, त्रयंबक नाथ पांडेय, अरविंद शुक्ल, हंसराज सिंह, श्यामकुमार, लालजी गौतम, फूलचंद गुप्ता, अनुपम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसी तरह विश्वनाथ पांडेय कान्वेंट इंटर कालेज खेदौपुर कोइरौना में बतौर चीफ गेस्ट पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय ने झंडा फहराया। इस अवसर पर ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, प्रमुख डीघ मनोज मिश्र, करुणाशंकर पांडेय, सुशीला पांडेय, डा.अभिषेक पांडेय, ओपी मिश्र आदि लोग मौजूद रहे। इसी तरह मिर्जापुरी फीलिंग स्टेशन नवधन में समाजसेवी श्यामधर मिश्र मिर्जापुरी, श्रीराम जानकी पं.शोभनाथ मिश्र इंटर कालेज भीखीपुर में राजकिशोर मिश्र, गोलखरा प्रा.वि.में प्रधान रमेश सरोज एवं खंड विकास कार्यालय डीघ में प्रमुख मनोज मिश्र ने ध्वजारोहण किया।
यह भी पढ़ेंः शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस