चाहने वालों ने पूरे उत्साह से मनाया समाजसेवी ऋषि शुक्ल का जन्मदिन
भदोही (विष्णु दुबे). वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता ऋषि शुक्ल का जन्मदिन समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। कुबेर स्टेडियम घोसिया में केक काटकर ऋषि शुक्ल के दीर्घायु की कामना की।
कुबेर स्टेडियम घोसिया में वरिष्ठ समाजसेवी व युवा भाजपा नेता ऋषि शुक्ल को वरिष्ठ भाजपा नेता डा. अजय शुक्ल, सोनू मिश्र, रोहित राय, सचिन शुक्ल, चंदन यादव, विकास शुक्ल ने केक खिलाकर बधाई दी। इसी क्रम में समर्थकों ने स्थानीय गरीब बस्तियों में फल व मिष्ठान की भी वितरण किया। इस मौके पर ब्रह्मानंद यादव, योगेश मिश्र, निहाल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अमित तिवारी, मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
वरिष्ठ समाजसेवी ऋषि शुक्ल का जन्मदिन भदोही के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, कोलकाता, पुणे, मध्यप्रदेश में भी जानने वालों और समर्थकों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मनाया, साथ ही केक काटकर सुखद जीवन की कामना की गई। ऋषि शुक्ल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए चाहने वालों ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया शुभाशीष दिया।
डुप्लीकेट सिम से गच्चा देकर 45 लाख उड़ाया, भदोही पुलिस ने चार जालसाजों को दबोचा |
कांवड़ यात्राः सावन में सीसीटीवी से होगी गंगा घाटों, मार्गों और शिव मंदिरों की निगरानी |