पूर्वांचलराज्य

अघोषित विद्युत कटौती से औराई में जल संकट, हैंडपंपों का गला सूखा

बिजली के आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं, दो मिनट के लिए आती है तो पांच मिनट कटौती की जाती है

भदोही (विष्णु दुबे). हाल के कुछ दिनों से विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है। अघोषित कटौती के कारण सबसे बड़ी समस्या जल संकट की खड़ी हो गई है। जलस्तर नीचे चले जाने से हैंडपंपों का भी गला सूख गया है। लोग अब पूरी तरह से टोंटी वाले पानी पर निर्भर हो गए हैं,लेकिन बिजली ही नहीं रहेगी तो पानी कैसे मिलेगा।

जानकारी के अनुसार औराई क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जलस्तर नीचे चला गया है, जिससे हैंडपंपों से पानी नहीं निकल रहा है। ग्रामीणों को पीने के लिए पानी का सहारा एक मात्र निजी सबमर्शिबल पंप रह गया है, किंतु विद्युत विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं को सही समय पर विद्युत की आपूर्ति नहीं की जा रही है।

बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों के समक्ष नहाने-खाना बनाने और पेयजल का संकट गहरा गया है। विद्युत उपकेंद्र औराई, महराजगंज के उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत की आपूर्ति मानक के अनुसार एवं खास कर सुबह में नहीं की जाती है। ग्रामीण क्षेत्र के कुछ गरीब उपभोक्ता बाजार से पानी खरीदकर पीने पर विवश हैं।

विद्युत उपकेंद्र घोसिया, खमरिया में भी आपूर्ति ठीक नहीं चल रही है। इतना हीं नहीं कुछ स्कूल प्रबंधकों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति न रहने पर पंखे नहीं चल रहे हैं, जिससे किसी न किसी दिन विद्यालय में बच्चों गर्मी से उल्टी दस्त होने लगी है।

फोन नहीं उठाते विद्युत विभाग के इंजीनियर

उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि विद्युत कटौती की जानकारी के लिए घोसिया जेई बृथराज सिंह, खमरिया जेई अभय सिंह, महराजगंज जेई विनोद कुमार को फोन लगाया जाता है, जिसमें महराजगंज जेई का फोन स्विच आफ रहता है तो अन्य फोन नहीं उठाते।

औराई क्षेत्र के कई गांवों में जलस्तर नीचे खिसक गया है, जिससे हैंडपंप से पानी नहीं निकल रहा है। औराई विकास खंड के दर्जनों गांवों में ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। कुछ लोगों के यहां निजी सबमर्शिबल पंप लगा है, किंतु बिजली नहीं मिलने के कारण वह भीसमय से नहीं चल पाता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button