पूर्वांचल

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों पर होगा विशाल धरना-प्रदर्शन

संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर प्रदेशभर में उठाई जाएगी आवाज

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 21 सितंबर यानी आज धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए संयुक्त मोर्चा की बैठक कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर में हुई, जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मराज यादव ने समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जा रही है।

पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 21 सितंबर, 2023 को दोपहर 12:00 बजे से विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी भारी संख्या में प्रतिभा कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का कार्य करें।

मोढ़ चौकी प्रभारी सस्पेंड, यूपी 112 के दो आरक्षियों पर भी गिरी गाज
शिक्षकों की बीएसए से अपीलः एक-दो मिनट की देरी पर माफी का भी हक बनता है

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन के बिना सरकारी नौकरी का उचित नहीं है। यह हमारा मूल अधिकार है और इसे लिए बिना हम सब शांत नहीं रह सकते हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष मानिकचंद्र यादव ने कहा कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक भारी संख्या में जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं और अपनी बात नीति नियंताओं तक पहुंचाएं।

इस अवसर पर सुधीर कुमार सिंह, राजबली उपाध्याय, मनोज कुमार उपाध्याय, नागेश कुमार पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राज नारायण पाल, जिला महामंत्री हरिओम पाल, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्य, जिला प्रवक्ता के साथ-साथ इंद्रेश्वर नारायण चतुर्वेदी, प्रेम कुमार, गणेश प्रसाद, मोहसिन रजा, संतोष कुमार मौजूद रहे।

Web series: नवंबर में रिलीज होगी ‘इलाहाबादी भौकाल’, नजर आएगी इलाहाबाद की खूबसूरती
जन सूचना अधिकारः एसीपी मेजा, तहसीलदार और वीडीओ पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button