B.Ed Exam: 12 सेंटर्स पर 4883 बच्चों ने दी परीक्षा, आठ फीसद परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर
भदोही (सत्येंद्र द्विवेदी). बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (B.Ed exam) आज जिले के दर्जनभर केंद्रों पर संपन्न करवाई गई। परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा पहले से सारी तैयारियां कर ली गई थीं। जिले में परीक्षा के लिए कुल 5310 परीक्षार्थी लिस्टेड थे, जिसमें से 4883 अभ्यर्थियों ने दोनों पाली में परीक्षा दी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी राजकीय डिग्री कालेज, भदोही गर्ल्स इंटर कालेज, एमएम समद इंटर कालेज, सेवा सदन इंटर कालेज मोढ़, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, विभूतिनारायण राजकीय इंटर कालेज, इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज, केशवप्रसाद मिश्र राजकीय महिला डिग्री कालेज, काशीराज महाविद्यालय इंटर कालेज औराई, जिला पंचायत इंटर कालेज ज्ञानपुर और रामसजीवन लाल इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन सभी विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों के सापेक्ष बच्चों की परीक्षा का इंतजाम किया गया था।
एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जले, मृतकों में पांच बच्चे शामिल |
NEET: ग्रामीणांचल के बच्चों को नीट में मिली सफलता तो खिले चेहरे |
B.Ed exam की प्रथम पाली में कुल 4884 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 426 अबसेंट रहे। जबकि दूसरी पाली में एक अन्य अभ्यर्थी ने परीक्षा छोड़ दी और दोनों पाली में कुल 4883 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। भीषण गर्मी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर पानी के साथ-साथ इमरजेंसी मेडिकल सुविधा का भी इंतजाम था।
रामायण मेलाः 24 घंटे उपलब्ध रहेगी बिजली, पानी और स्वास्थ्य की सुविधा |
जितनी ज्यादा मेहनत, उतनी बड़ी सफलताः टॉपर्स के खाते में आए एक-एक लाख रुपये |
दूसरी तरफ एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी। आज परीक्षा शुरू होने के बाद कप्तान डा. अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ कई परीक्षा केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की निगरानी केलिए बनाए गए कंट्रोल रूम में जाकर परीक्षा की स्थिति देखी। इसी क्रम में स्थानीय क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों के द्वारा निरंतर परीक्षा की निगरानी की जाती रही। कहीं से किसी गड़बड़ी के समाचार नहीं हैं।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने करवाई परीक्षाः उत्तर प्रदेश की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली थी। इसके लिए जिले में डा. कौशल और बीबी निरंजन को प्रतिनिधि के रूप में भेजा गया था। जबकि प्रत्येक केंद्रों पर एक दरोगा, चार कांस्टेबल के साथ दो महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक और शाम की पाली में दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा चली।