कई एडमिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद, एक बोर्ड आफिस के बाबू तो दूसरा पुलिस दीवान का बेटा
प्रतापगढ़/प्रयागराज. पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने का ठेका लेने वाले साल्वर गैंग के दो सदस्यों को UPSTF ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया एक आरोपी यूपी बोर्ड आफिसर के बाबू तो दूसरा पुलिस विभाग में कार्यरत दीवान का बेटा है। दोनों केपास से परीक्षार्तियों के एडमिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
यह गिरफ्तारी प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्रसे की गई है। पुलिस भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा काफी चौकन्ना है। सटीक मुखबिरी पर यूपीएसटीएफ (UPSTF) ने मानिकपुर क्षेत्र से शुभम सोनकर और पंकज को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि इस गैंग का सरगना एक कर्मचारी है, जो इस रैकेट का संचालन कर रहा है। दोनों के गिरफ्त में आने के बादअब एसटीएफ इस तथ्य की जांच कर रही है कि दोनों ने अब तक कितने परीक्षार्थियों को ठगने का कार्य किया है।
यूपी पुलिस ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आगाह किया है किवह किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं और इस तरह के गिरोह से पूरी तरह से सावधान रहें। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी।
बताते चलें कि पांच दिन की परीक्षा के दौरान कई एफआईआर दर्ज की गई। दो दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार भी किए गए। इसमें वह लोग भी शामिल हैं, जो अभ्यर्थियों को झांसे लेकर उनसे वसूली कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है।