भदोही (संजय सिंह). महर्षि वाल्मीकि की तपस्थली व लवकुश की जन्मस्थली सीतामढ़ी में चल रहे लवकुश मेले की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने जायजा लिया। गंगा घाट के साथ-साथ मेला परिसर का भ्रमण कर एसपी ने सुरक्षा के संबंध में मातहतों कोआवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए तैनात पुलिसकर्मियों से कहा, मेला समाप्त होने तक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढील नहीं होनी चाहिए। एसपी ने गंगा घाट तक जाकर वहां स्नानार्थियों के निमित्त की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर कोइरौना थाने के प्रभारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि सात जुलाई से चल रहे लवकुश मेले का समापन 15 जुलाई को किया जाएगा। नौ दिवसीय इस मेले में सुबह और शाम के वक्त रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। रामकथा सुनाने केलिए लवकुश मेले में पीठाधीश्वर समेत अन्य कथावाचक सीतामढ़ी पहुंचे हैं।