पूर्वांचल

भागवत कथा के अंतिम दिन सम्मानित किए गए विद्वतजन, संध्योपासन विधि पुस्तिका का विमोचन

भदोही. श्रीमद भागवत कथा (Bhagwat Katha) ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिन विद्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संध्योपासन विधि नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। जिले को कोनिया क्षेत्र में आबाद गांव तुलसीकला में पूर्व प्रधान स्व. बंशीधर पांडेय के परिवार में 31 अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजनकिया गया था।

कथा (Bhagwat Katha) के अंतिम दिन बुधवार को सुदामा चरित्र का दिव्य वर्णन किया गया। भागवत की सातवें दिन की कथा का समापन विंध्य धाम से पधारे मारूतिनंदन महाराज के द्वारा किया गया। अंतिम दिन विद्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सनातन धर्म के लिए उत्कृष्ट योगदान करने वाले समाजसेवी, विद्वानों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में संस्कृत के विद्वानों को, समाज सेवा करने वाले सम्भ्रांतजनों को सम्मानित किया गया।

 Hapur case: सीओ, इंस्पेक्टर समेत 51 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर
षडयंत्र का हिस्सा है विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’, रोक लगाए सुप्रीम कोर्टः मायावती

Bhagwat Katha के समापन मौके पर पंडित रामसेवक पांडेय के द्वारा विरचित संध्योपासन तर्पण विधि नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। जहां प्रदेश भर के विद्वान पंडितजनो का आगमन हुआ। कलातुलसी कोनिया में भदोही भर के संभ्रांतजनों का जमावड़ा लगा।

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित पंडित रामयत्न शुक्ल के पुत्र पूर्व प्राचार्य रामाश्रय शुक्ल, राजधर पांडेय, गणेश पांडेय मास्टर, गोल्ड मेडल से सम्मानित पंडित अभिषेक शुक्ल, मारूति नंदन, शुभम, रामाचार्य बलिया पीठाधीश्वर, स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज जौनपुर, कुलगुरु साहब, अवधेश मिश्र वाराणसी, मनोज मिश्र प्रमुख धनीपुर, लल्ला सिंह प्रबंधक, अमित शुक्ल सीआईएसएफ, संतोष पांडेय प्रधान, श्रवण, साहब, रामसेवक, रामजन्म, नारायण, श्रीपति, प्रमोद दुबे, पंडित विष्णु कृष्ण द्विवेदी, पंडित कृष्ण मुरारी, आदर्श पांडेय, नंघू तिवारी, रमन, लालचंद, नेब्बू पांडेय, छोटेलाल पांडेय आदि मौजूद रहे।

शबे चेहल्लुम पर रानीमंडी से निकला जुलूस, दुलदुल की ज़ियारत को जुटे हज़ारों लोग
 उज्जैन से धरा गया एक लाख का इनामिया दीपक उर्फ नाटे, UPSTF ने की गिरफ्तारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button