सीतामढ़ी लवकुश मेलाः गंगा में लगी आस्था की डुबकी, मेले में की जमकर खरीदारी
सीता केश का ग्रामीण महिलाओं ने किया श्रृंगार, मंदिरों में रही भीड़
सीतामढ़ी के नौ दिवसीय मेले के अंतिम दिन मेले में उमड़ा जनसैलाब
भदोही (संजय मिश्र). जनपद का पौराणिक सीतामढ़ी धाम मंगलवार को आस्थावानों की भीड़ से दिनभर गुलजार रहा। पौ फटते ही मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। हजारों की भीड़ ने पतितपावनी मां गंगा में डुबकी लगाई और मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजान-अर्चन किया। महिलाओं ने मां सीता का भव्य श्रृंगार किया।
जिले की प्रसिद्ध धार्मिक और पौराणिक नगरी सीतामढ़ी में लवकुश जन्मोत्सव पर आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि (मंगलवार, 27 जुलाई) को आयोजित विशाल मेले में हजारों आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने महर्षि वाल्मीकि घाट पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मां गंगा व महर्षि वाल्मीकि आश्रम में देवी-देवताओं का दर्शन पूजन किया। आस्थावान महिलाओं ने सीता वट वृक्ष के नीचे हलुआ-पूड़ी बनाकर मां सीता और लव-कुश कुमारों को भोग लगाया।
सीता समाहित स्थल में वैदेही सीता व श्रीराम की पूजा करने के साथ सवा 100 फ़ीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा व भोलेनाथ के मंदिर में भी माथा टेका।
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चौरी पुलिस टीम ने किया फ्लैगमार्च |
MSME Day: भदोही में लाभार्थियों को चेक और सिलाई मशीन का वितरण |
मेले में जुटे हजारों की संख्या में बच्चों, किशोरों, वृद्धों और महिलाओं ने सर्कस, मौत का कुआं, जादुगरी, ड्रैगन ट्रेन और झूले का जमकर आनंद लिया। काफी लोगों ने नौका विहार का लुत्फ उठाया तो नौ दिवसीय मेले में विभिन्न प्रकार की सजी दुकानों पर चाट, कुल्फी, गोलगप्पे, जलेबी का स्वाद लिया और ख़रीदारी भी की। बच्चों ने खेल के सामान खरीदे तो बड़ों व महिलाओं ने गृहस्थी व श्रृंगार के सामान खरीदे। नवविवाहित स्त्रियों ने गोदना गोदवाया व मेहंदी लगवाई।
सवा लाख का इनामिया गुफरान पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पिस्टल और कार्बाइन बरामद |
तस्करी के लिए ट्रक में बनवाया गुप्त बाक्स, एक करोड़ का गांजा बरामद |
उधर, मेले में आकर्षक ढंग से सजाए गए मंदिरों की छटा शोभनीय रही। नये मंदिर से लेकर गंगा घाट व कथा पंडाल समेत पूरा मेला क्षेत्र देर शाम तक लोगों से पटा रहा। सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त रहे। खुफिया पुलिस अराजक तत्वों पर नजर बनाए थी। वहीं, बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कांस्टेबल सादी वर्दी में शोहदों पर नजर रखते देखे गए। कई जगह वाहन रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी।
गंगा में स्नान स्थल पर घेरा बनाया गया था। जल पुलिस बल की जहां मुस्तैदी रही। वहीं मेले में फायर ब्रिगेड वाहन संग स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। सीओ व मजिस्ट्रेट सहित उच्चाधिकारियों द्वारा मेले का लगातार चक्रमण किया जाता रहा। नगर पालिकाओं द्वारा पेयजल टैंकर की उपलब्धता सराहनीय रही।