अखंड जय सियाराम संकीर्तन का समापन, पूर्व सांसद ने कमाया पुण्य
भदोही. विकास खंड डीघ के शिवसेवक पट्टी में मंगलवार को पांच दिवसीय जय सियाराम अखंड संकीर्तन का विधि-विधान से समापन किया गया। समापन मौके पर पूजा-अर्चना के साथ हवन किया गया और प्रसाद बांटा गया।
शिवसेवक पट्टी मोन के रहने वाले रामप्यारे मिश्र (संत) के आवास पर भगवान शिव मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जय सियाराम- जय सियाराम का पांच दिवसीय अखंड संकीर्तन आयोजित किया गया। इस अखंड संर्कीतन में मणिकूट आश्रम सीधी (मध्य प्रदेश) से 1008 स्वामी गोपाल दास महाराज अपने शिष्योंके साथ शामिल हुए।
संकीर्तन में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद भदोही पंडित गोरखनाथ पांडेय भी शामिल हुए और भगवान का दर्शन-पूजन किया। पूर्व सांसद ने कहा कि धर्म, कर्म, काम, मोक्ष की सहज प्राप्ति के लिए सियाराम संकीर्तन उत्तम उपाय है। इस तरह के आयोजन से लोगों में जहां भक्ति की भावना प्रबल होती है, वहीं वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। संकीर्तन में ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, वकील मिश्र, विष्णु पांडेय, मुनीब पांडेय, महेश मिश्र, सभाजीत, बृजेश सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय भक्तों का तांता लगा रहा।
सेननगर और मवैया मोड़ से धरे गए चोर, चोरी की बैट्री बरामद |
घर में घुस किया बलात्कार, 24 घंटे में पुलिस ने पहुंचाया हवालात |