पूर्वांचल

धान उत्पादन का जायजा लेने खेत में पहुंचे जिलाधिकारी

मुंशी लाटपुर गांव में कटवाई गई धान की फसल, किसानों से पराली न जलाने की अपील

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा-किसान भाई अपने नजदीकी केंद्रों में करें धान की बिक्री

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी (District Magistrate Gaurang Rathi) और उप निदेशक (कृषि) डा. अश्वनी कुमार सिंह (Deputy Director (Agriculture) Dr. Ashwani Kumar Singh) शनिवार को क्राप कटिंग करवाकर धान के उत्पादन (paddy production) की जानकारी ली। जिलाधिकारी क्राप कटिंग का जायजा लेने के लिए विकास खंड ज्ञानपुर के मुंशीलाटपुर के जई का पूरा ग्राम पहुंचे थे। यहां, किसान बालकृष्ण राय के खेत में धान की फसल की कटिंग करवाई गई।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि वर्ष 2022 की खरीफ क्रॉप कटिंग से ब्लॉक, तहसील एवं जिले की औसत उपज के बारे में जानकारी मिलती है और शासन को अवगत कराया जाता है। क्रॉप कटिंग के लिए खेत एवं स्थल का निर्धारण रेंडमली किया जाता है। बताया, चयनित खेत में धान की प्रजाति गंगा कावेरी की बुवाई की गई है। उपज 54.61 कुंतल प्रति हेक्टेयर है।

यह भी पढ़ेंः बांदा में गोली मारकर दो पट्टीदारों की हत्या, दो घायल

यह भी पढ़ेंः ग्लोबल हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का मालिक गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः Black Buck: लंबी छलांग लगाने से फट गईं थीं मांसपेशियां

जिलाधिकारी के द्वारा क्रॉप कटिंग के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत की गई। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी से मिलकर उन्नत किस्म के बीज की बुवाई का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने किसानों से खेती में तकनीक वैज्ञानिक विधियों के प्रयोग की अपील की।

इस दौरान उन्होंने किसानों से नजदीकी धान क्रय केंद्र पर ही धान बेचने की सलाह दी, जिससे उन्हें अपने धान का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी बिचौलिए के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिग प्रयोग के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है।

क्रॉप कटिग के प्रयोग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर ओलावृष्टि, अत्याधिक बारिश व अन्य नुकसान और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील की। इस अवसर पर भदोही तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, लेखपाल, ग्राम प्रधान व किसानमौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button