ताज़ा खबरभारत

NEET UG का संशोधित परिणाम घोषित, राजस्थान से सर्वाधिक चार रैंकर्स

The live ink desk. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट यूजी–2024 (NEET UG–2024) का संशोधित परिणाम घोषित कर दिया है। इसके पहले यह परिणाम दो बार घोषित किया जा चुका है। ताजा संशोधित परिणाम में शीर्ष रैंक पाने वालों की संख्या घटकर 17 रह गई है।

इससे पहले, ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स (AIR) की संख्या 67 थी, उनमें से छह को निरीक्षक की गलतियों के कारण अतिरिक्त अंकों के साथ मुआवजा दिए जाने के कारण सूची में रखा गया था। इन 17 रैंकर्स में से चार महिला उम्मीदवार हैं।

26 जुलाई, 2024 को जारी किए गए संशोधित नीट यूजी (NEET UG–2024) मेरिट सूची के अनुसार, 17 छात्र शीर्ष रैंकर्स सूची में हैं। इस सूची में सबसे अधिक चार अभ्यर्थी राजस्थान से हैं। जबकि  तीन महाराष्ट्र से, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से दो-दो जबकि बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और केरल से एक-एक अभ्यर्थी हैं।

शीर्ष रैंक पाने वालों में मृदुल मान्या आनंद (दिल्ली), आयुष नौगरैया (उत्तर प्रदेश), माजिन मंसूर (बिहार), प्रचिता (राजस्थान), सौरव (राजस्थान), दिव्यांश (दिल्ली), गुनमय गर्ग (पंजाब), अर्घ्यदीप दत्ता (पश्चिम बंगाल), शुभम सेनगुप्ता (महाराष्ट्र), आर्यन यादव (उत्तर प्रदेश), पलांशा अग्रवाल (महाराष्ट्र), रजनीश पी (तमिलनाडु), श्रीनंद सरमिल (केरल), माने नेहा कुलदीप (महाराष्ट्र), तैजस सिंह (चंडीगढ़), देवेश जोशी (राजस्थान) और इरम क़ाज़ी (राजस्थान) से शामिल हैं।

इस वर्ष 24,00,6079 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण कराया था और उनमें से 23,33,297 परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 13,15,853 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। गौरतलब है कि नीट यूजी 2024 (NEET UG–2024) का पहला परिणाम चार जून को जारी किया गया था।  इसके बाद दूसरा 30 जून को जारी किया गया और तीसरा परिणाम अब जारी किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button