भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। औराई में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने एसपी संग शिकायतें सुनीँ। औराई में डीएम और एसपी के साथ एडीएम वीरेंद्र मौर्य, शिव नारायण सिंह, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक समेत अन्य अधिकारी भी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मौजूद रहे। इसी क्रम में तहसील भदोही में एसडीएम शिवप्रकाश यादव एवं तहसील ज्ञानपुर में एसडीएम आकाश कुमार व अन्य अधिकारियों शिकायतों पर सुनवाई की।
तहसील दिवस के मौके पर तहसील मुख्यालयों पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के उन्ययन के लिए विविध योजना मिशन शक्ति, राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क लगाए गए थे, जहां लोगों को योजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी गई।
अतिक्रमण मुक्त हुए खेल मैदान पर बनेगा रनिंग ट्रैक, जिम और कबड्डी कोर्ट का भी होगा निर्माण |
देवरीबेनी में खुशियों पर पसरा मातमः फुफेरी बहन समेत नीट क्वालीफाइड छात्र की मौत |
औराई में कुल 86 लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की, जिसमें 11 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थनापत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप सुशासन को निर्धारित समय सीमा में जनपदवासियों को अच्छादित किया जाए।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की बातों को गंभीरता से अवश्य सुनें। राजस्व व जमीन प्रकरण शिकायत के निस्तारण के लिए मौके पर जाकर जांच करते समय शिकायतकर्ता अथवा वहॉ पर उपस्थित व्यक्तियों के हस्ताक्षर अवश्य कराए और फोटोग्राफ्स भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग स्तर पर ही शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि के साथ शिकायत निस्तारण सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान में ज्यादातर मामले जमीन, राजस्व विवाद, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के चयन में अनियमितता, राशन कार्ड बनवाने से संबधित रहे।
उत्साही, नवाचार प्रेमी गौरांग राठी के सपनों पर तामीर होगी ज्ञान की इमारत |
बाग में सोई महिला की गला रेतकर हत्या, चारपाई पर मिला रक्तरंजित शव |
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि जमीन व राजस्व विवाद में कानूनगो, लेखपाल व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण, सत्यापन कर एक हफ्ते के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संयुक्त टीम मौके पर जाकर दोनों पक्षों व गवाहों के साक्ष्य लेते हुए स्पॉट नोट तैयार कर उसपर हस्ताक्षर कराएं। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जो मामले या विवाद बार-बार आ रहे है, उनकी सूची बनाकर पुलिस के साथ मिलकर मामले का निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं।
इसी क्रम में तहसील भदोही में अपर जिलाधिकारी शिव नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी शिव प्रकाश यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा कुल 18 प्रार्थनापत्रों में तीन का निस्तारण और तहसील ज्ञानपुर में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, उप जिलाधिकारी आकाश कुमार द्वारा कुल 22 प्रार्थनापत्रों में 10 का निस्तारण किया गया।
जिला कारागार में लगा योग शिविर, बंदियों को करवाया गया अभ्यास
भदोही. शनिवार को जिला कारागार ज्ञानपुर भदोही में अंतराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारी के दृष्टिगत पांच दिवसीय योग् शिविर का शुभारंभ किया गया। बंदियों को योग आसनों का अभ्यास कराया गया और प्रत्येक आसनों के महत्व के बारे में बताया गया।
जेलर राजेश कुमार वर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने बंदियों को जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन में अनिवार्य रूप से अपनाने पर जोर दिया। चीफ जेल वार्डर संतोष कुमार राम ने कहा कि योग व्यक्ति की शारीरिक क्षमता उसके मन एवं भावनात्मक, ऊर्जा के स्तर पर भी कार्य करते है।
पंतजलि परिवार से राजमणि शुक्ल ने बंदियों को प्रतिदीन योग करने की सलाह दी। बंदियों में इंद्रेश दुबे, संजय राजभर, जांश शर्मा, जामवंत यादव, राजकुमार गुप्ता, जेल वार्डर राजेश गुप्ता, आशीष आदि उपस्थित थे।